पटना में बालू लदे हाइवा ने स्कूटी सवार टीचर को कुचला, मौके पर मौत, लोगों का विरोध प्रदर्शन
पटना। दीदारगंज में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बालू से लदे हाइवा ने स्कूटी सवार शिक्षक को कुचल दिया। हादसे में शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने पटना-बख्तियारपुर नेशनल हाइवे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क को जाम कर दिया। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि करीब तीन किलोमीटर तक वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। मृतक की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के खोखना गांव निवासी राजेश कुमार के रूप में हुई है, जो चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में शिक्षक थे। राजेश अपने घर के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। हादसे के बाद हाइवा की टक्कर से स्कूटी और शिक्षक कुछ दूर तक घिसटते चले गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी बॉडी हाइवा के दोनों चक्कों के बीच फंसी पाई गई। राजेश के परिवार पर पहले ही दुखों का पहाड़ टूट चुका था। उनके दो भाइयों की मौत पहले ही हो चुकी है एक की सड़क हादसे में और दूसरे की करंट लगने से। अब इस हादसे के बाद उनके परिवार पर और बड़ा संकट खड़ा हो गया है। राजेश के पीछे उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे रह गए हैं, जिनकी जिम्मेदारी अब उनके परिवार पर भारी पड़ने वाली है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सड़क पर आगजनी कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में करने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। हालात इतने बिगड़ गए कि पांच से छह थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा। इस दर्दनाक हादसे ने न केवल एक परिवार को उजाड़ दिया बल्कि प्रशासन और ट्रैफिक प्रबंधन पर भी सवाल खड़े कर दिए। स्थानीय लोगों की मांग है कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं और पीड़ित परिवार को न्याय और मुआवजा मिले।