दलितों के सबसे बड़े विरोधी हैं लालू : प्रभाकर मिश्र
- लालू ने अपने कुकृत्यों से हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर को दुःख पहुंचाया
पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि लालू प्रसाद सबसे बड़े दलित विरोधी नेता हैं। लालू प्रसाद ने अपने शासनकाल में दलितों के कल्याण के एक भी कार्य नहीं किया, साथ ही अपनी पार्टी में दलित वर्ग से आनेवाले नेताओं को हमेशा हाशिए पर रखा। गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि लालू प्रसाद जैसे भ्रष्टाचारियों ने बाबा साहेब अंबेडकर की आत्मा को दुःख पहुंचाया है। लालू जैसे परिवारवादियों का वश चले तो ये दलितों से आरक्षण छिनकर अपने परिवार के लोगों में बांट देंगे। लालू ने अपने शासनकाल में सोची-समझी रणनीति के तहत न सिर्फ दलितों को विकास के पथ से दूर रखा, बल्कि उनका मानसिक और भावनात्मक दोहन भी किया। ऐसे लोग बाबा साहेब अंबेडकर का नाम लेकर सिर्फ दिखावा कर रहे हैं। बाबा साहेब के सपने को सिर्फ भाजपा ही साकार कर सकती है। केंद्रीय गृह मंत्री माननीय अमित शाह जी के बयान को कांग्रेस के लोग और लालू जैसे नेता तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं। अपने कुकृत्यों से इंडी के लोग बाबा साहेब को अपमानित कर रहे हैं।