December 18, 2024

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ड्रॉ: बारिश ने बचाया, टॉप ऑर्डर ने फिर किया निराश, हेड मैन ऑफ़ द मैच

  • बुमराह-आकाश दीप की साझेदारी ने फॉलोऑन से बचाया…राहुल और जडेजा का शानदार प्रदर्शन

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया है। ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पर बुधवार को मुकाबले के आखिरी दिन 25 ओवर ही डाले जा सके। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 275 रन का टारगेट दिया था, लेकिन बारिश के कारण दिन का खेल रद्द कर दिया गया। बारिश से पहले भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बिना नुकसान के 8 रन बनाए थे। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल 4-4 रन बनाकर नाबाद लौटे। इससे पहले भारत के तेज गेंदबाजों ने 89 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिरा दिए थे, तभी कप्तान पैट कमिंस ने पारी घोषित कर दी। सुबह इंडियन टीम पहली पारी में 260 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। यहां कंगारुओं को पहली पारी में 185 रन की बढ़त मिली थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इस ड्रॉ के बाद 5 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पहला टेस्ट 295 रन, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट 10 विकेट से जीता था। चौथा मुकाबला मेलबर्न के एमसीजी मैदान पर 26 दिसंबर से खेला जाएगा।
बुमराह-आकाश दीप की साझेदारी ने फॉलोऑन से बचाया
एक समय भारतीय टीम के ऊपर फॉलोऑन खेलने का खतरा मंडरा रहा था। टीम ने पहली पारी में 213 रन पर 9 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की जोड़ी ने आखिरी विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी फॉलोऑन से बचाया। 3 मैचों के बाद फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है।
हेड मैन ऑफ़ द मैच, भारत के खिलाफ लगाया अपना तीसरा शतक
पहली पारी के दौरान हेड ने अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक और भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट शतक लगाया। वह 18 चौकों की मदद से 152 रन बनाकर आउट हुए थे। हेड अपनी दूसरी पारी में 17 रन बनाकर आउट हुए। वह मौजूदा सीरीज में 400 से अधिक रन बना चुके हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अब तक 44.22 की औसत से 3,582 रन बनाए। वह 9 शतक के अलावा 17 अर्धशतक लगा चुके हैं। हेड ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 13 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 51.09 की औसत के साथ 1,124 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। उन्होंने इस सीरीज से पहले भारत के खिलाफ पिछला टेस्ट शतक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में बनाया था। मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में उनके स्कोर क्रमशः 11, 89, 140, 152 और 17 रन हैं।
भारतीय गेंदबाजों का कहर
भारतीय बल्लेबाजों के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम मैदान में आई। 2 ओवर के खेल तक ऑस्ट्रेलियाई टीम बिना का स्कोर बिना किसी नुकसान के 10 रन रहा। वहीं पारी के तीसरे ओवर की चौथी गेंद से भारतीय गेंदबाज कहर बनकर टूट पड़े। तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को बोल्ड किया। इस दौरान उस्मान 8 रन ही बना सके। वहीं पांच ओवर के खेल के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 14/1 रहा। पारी के सातवें ओवर की पहली गेंद पर बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को चलता किया। इस दौरान लाबुशेन 1 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत रही।
ऑस्ट्रेलिया का 60 रन पर गिरा 5 विकेट
जिसके बाद दूसरी पारी में 8 ओवर तक 3 विकेट गिर चुके है। आकाशदीप ने मैकस्विनी को पंत के हाथों कैच आउट कराया। आकाशदीप ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीसरा झटका दिया। मैकस्वीनी 4 रन बनाकर चलते बने। 8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16/3 रहा। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 33 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए। स्टीव स्मिथ मोहम्मद सिराज का शिकार बने। पंत ने उनका कैच लपका। इस दौरान वह 4 रन बनाकर आउट हुए। 11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 33/5 रहा। वहीं 85 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा। बुमराह ने कप्तान पैट कमिंस को 22 रन के निजी स्कोर पर आउट किया।

 

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed