December 18, 2024

प्रदेश में अगले कुछ दिनों में ठंड से मिलेगी राहत, रात में बढ़ेगा तापमान, सुबह में हल्की ठंड

  • मौसम विभाग का पूर्वानुमान…सामान्य से अधिक रहेगा तापमान…कोहरे के कारण सुबह में रहेगी हल्की ठंड

पटना। प्रदेश में आधा दिसंबर खत्म होने के बाद भी कड़ाके की ठंड की शुरुआत नहीं हुई है। हालांकि लोगों को सुबह में हल्की ठंड का एहसास हो रहा है लेकिन यह ठंड दोपहर आते-आते खत्म हो जा रही है। इसी कड़ी में मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि आने वाले दो से तीन दिनों में रात के तापमान में भी वृद्धि देखने को मिलेगी इसके बाद लोगों को ठंड से रात में भी राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग ने बुधवार को पूर्वानुमान में कहा की अगले दो दिनों तक बिहार के कई हिस्सों में रात के वक्त तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जा सकती है। इसके बाद भी दो दिनों तक मौसम में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। अनुमान जताया गया है कि बुधवार को राज्य के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 8-14 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। दिन में धूप खिलने की वजह से लोगों को ज्यादा ठंड का अहसास नहीं होगा। बताया जा रहा है कि समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर तक जेट स्ट्रीम बना हुआ है जो ऊफर 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भारत के उत्तर पश्चिमी दिशा की ओर बढ़ रहा है। आज इसके बिहार के आसपास पहुंचने की संभावना है। इसकी वजह से मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि बिहार के खासकर कोसी और सीमांचल के इलाकों में सुबह के वक्त घना कोहरा देखने को मिल सकता है। कुछ दिनों पहले बिहार का न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। लेकिन अब एक बार फिर इसमें बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग ने बताया है कि देश के कुछ हिस्सों में पहले बर्फबारी हो रही थी लेकिन अब वो रूक गई है। पछुआ हवा चलने की वजह से ठंड का असर कम हुआ है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed