PATNA : नौबतपुर में खेत से युवक का शव मिलने से सनसनी, मामले में जांच में जुटी पुलिस
पटना। नौबतपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार को अमरपुरा गांव के खेत से एक युवक का शव बरामद हुआ है। आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना नौबतपुर थाने को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मृतक की पहचान फरीदपुरा गांव के सोनू कुमार (20) के रूप में हुई है। इस मामले को लेकर नौबतपुर थाना प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि सोनू कुमार नशे का आदी था। अधिक नशे के सेवन से उसकी मौत हो सकती है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास एविल सूई और सिरिंज के कुछ अंश पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि शरीर पर किसी तरह का कोई निशान नहीं पाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। वहीं, परिवार के लोगों ने बताया कि सोमवार की रात सोनू कुमार को एक दोस्त घर पर बुलाने आया था। सोनू घर से यह बोलकर निकला कि कुछ देर में वापस लौट आएंगे। परिवार के लोगों ने बताया कि रात भर सोनू घर वापस नहीं आया। मंगलवार को सूचना मिली कि सोनू कुमार का शव अमरपुरा गांव के एक खेत के बाउंड्री नुमा जगह पर पड़ा हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक परिवार की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का खुलासा होगा।