January 6, 2025

थप्पड़ कांड मामले में पटना के डीएम के खिलाफ एनएचआरसी में शिकायत दर्ज, बवाल जारी

पटना। बिहार में शुक्रवार को 70वीं बीपीएससी परीक्षा का आयोजन राज्य के लगभग सभी जिलों में किया गया था। जिसके लिए पूरे बिहार में 912 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा के दौरान छात्रों ने पटना के कुम्हरार में बापू सेंटर पर हंगामा कर दिया। इस दौरान मामला शांत कराने पहुंचे पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने एक छात्र को थप्पड़ जड़ दिया। जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। थप्पड़ मारने के मामले में पटना डीएम के खिलाफ एनएचआरसी में शिकायत दर्ज कराई गई है। बता दें कि दिल्ली में रहने वाले वकील बृजेश सिंह ने डीएम के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। छात्रों को समझाने पहुंचे पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर ने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ मार दिया। बताया जा रहा है कि अभ्यर्थी ने डीएम पर कथित तौर पर बिकने का आरोप लगाया था। इस पर वह भड़क गए और थप्पड़ मार दिया। इसके बाद राजधानी पटना में अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। बीपीएससी की परीक्षा के दौरान ही छात्र परीक्षा केंद्र के बाहर आकर प्रदर्शन करने लगे। छात्रों ने आरोप लगाया था कि उन्हें करीब 40 मिनट बाद प्रश्न पत्र दिया गया। कुछ छात्रों ने तो पेपर लीक होने का भी आरोप लगाया। उनका कहना था कि उन्हें बीपीएससी के अधिकारियों से भी मिलने नहीं दिया जा रहा। हम उन तक अपनी बात रखना चाहते हैं। हालांकि, डीएम ने पहले ही यह कह चुके हैं कि उनकी मंशा किसी को आहत करने का नहीं था, लेकिन उस दौरान ऐसे हालत उत्पन्न हो गए की मुझे मजबूरन हाथ उठाना पड़ा। लेकिन, ,मैं बार-बार कह रहा हूं कि हमारी मंशा किसी को आहत नहीं करने का था। कुम्हरार पर हंगामा के बीच पटना डीएम का थप्पड़ वाला वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह गलत बात है। इसकी जांच होनी चाहिए।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed