December 27, 2024

9 दिसंबर से शुरू होगा प्रधानाध्यापक परीक्षा पास अभ्यर्थियों का सत्यापन, ओरिजिनल दस्तावेज जरूरी, फर्जी पर कार्रवाई

पटना। बीपीएससी की तरफ से आयोजित बिहार प्रारंभिक विद्यालय प्रधान शिक्षक नियुक्ति में पास हुए सभी अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी। जांच की यह प्रक्रिया नौ दिसंबर से शुरू होगी। शिक्षा विभाग ने इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच उसी जिले में होगी जिसमें उनकी ड्यूटी दी गई है। शिक्षा विभाग ने पांच स्लॉट तय किया है। सत्यापन की प्रक्रिया सुबह नौ बजे से शाम के पांच बजे तक किया जाएगा। पहला स्लॉट सुबह 9 से 10:30, दूसरा स्लॉट 10:30 से 12 बजे, तीसरा स्लॉट 12 से 1:30, चौथा स्लॉट दो से 3:30 और पांचवां स्लॉट 3:30 से 5 बजे तक है। जानकारी के अनुसार, 9 से 13 दिसंबर तक प्रधान शिक्षकों और 12 व 13 दिसंबर को प्रधानाध्यापकों के प्रमाणपत्रों की जांच होगी। स्लॉट की जानकारी मुख्यालय की तरफ से ही दी जाएगी। एसएमएस के जरिए मोबाइल पर मैसेज भेजा जाएगा। शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर डेट व स्लॉट की जानकारी अपलोड की जाएगी। वहीं, अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि प्रमाणपत्रों के सत्यापन के दौरान रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपने साथ रखें। उसी फोन पर ओटीपी आएगा। इसके बाद ही सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हो पाएगी। जानकारी के अनुसार, जो स्लॉट पहले से निर्धारित होगा उसी स्लॉट में अभ्यर्थियों का सत्यापन हो सकेगा। यदि कोई अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल नहीं होते हैं तो उनके लिए अलग से शेड्यूल बनेगा। अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र सत्यापन के दौरान बीपीएससी की प्रधान शिक्षक नियुक्ति परीक्षा-2024 के एडमिट कार्ड की ओरिजनल और सेल्फ अटेस्टेड कॉपी, आधार कार्ड की ओरिजनल और कॉपी, सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों और आयोग के वेबसाइट पर अपलोड प्रमाणपत्रों की कॉपी होना आवश्यक है। वेबसाइट से अपलोड प्रमाणपत्र जिसमें बीपीएससी का वाटरमार्क लगा हो यह भी लाना जरूरी है। दूसरी तरफ, जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से जारी आठ सालों का शिक्षण अनुभव का प्रमाणपत्र, परीक्षा के समय दी गयी तस्वीर की तीन पासपोर्ट साइज कॉपी, पैन कार्ड की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी लेकर आना है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed