January 7, 2025

संविधान दिवस पर राजद कार्यालय में परिचर्चा का आयोजन, नेता प्रतिपक्ष ने किया संबोधित

पटना। मंगलवार दिनांक 26 नवंबर 2024 को 2 वीरचंद पटेल पथ पटना स्थित राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश कार्यालय के बोर्ड रूम में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान एवं उनके चुनौतियों पर परिचर्चा किया गया। इस अवसर पर परिचर्चा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव जी ने कहा कि बिहार में जाति आधारित गणना की आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 65 प्रतिशत तत्काल प्रभाव से सरकारी नौकरियों में लागू कराने का निर्णय लिया गया था, और इसके लिए संविधान की नौवीं अनुसूची में 65 प्रतिशत आरक्षण व्यवस्था को शामिल कराने का प्रस्ताव पारित कर केन्द्र सरकार को भेजा गया। लेकिन दलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों और आदिवासियों के प्रति भाजपा की जो सोच रही है उसी के कारण एक साल बाद भी नौंवी अनुसूचि में आरक्षण व्यवस्था को शामिल कराने के प्रस्ताव स्वीकृति नहीं दिया। जिससे बिहार में बढ़े हुए आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है और 16 प्रतिशत नौकरियों में इन वर्गों को नुकसान हो रहा है।कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति डाॅ. रामचन्द्र पूर्वे, पटना लाॅ काॅलेज के पूर्व प्राचार्य मो.शरीफ ,एमीटी लाॅ काॅलेज के प्रो. राजीव रंजन, राष्ट्रीय महासचिव बीनू यादव, विधायक मो.कामरान, प्रदेश उपाध्यक्ष मो.मुजफ्फर हुसैन राही , प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन, प्रदेश महासचिव भाई अरुण, मदन शर्मा, डॉ प्रेम कुमार गुप्ता,बल्ली यादव, प्रमोद राम, निर्भय अम्बेडकर सहित सैकड़ों नेतागण उपस्थित थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed