January 7, 2025

कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन विकास सिंह ने किया सरेंडर, बोकारो के स्क्रेप ठेकेदार हत्याकांड में थी तलाश

  • बिहार झारखंड के कई जिलों में एक्टिव है पटना के विकास सिंह का नेटवर्क
  • बिहार के बाहुबली विधायक से है नजदीकी संबंध,दीना गोप हत्याकांड में रांची से हुई थी गिरफ्तारी

पटना। बोकारो में हुए शंकर रवानी हत्याकांड को लेकर बोकारो पुलिस की विशेष एसआईटी ने लगातार पटना के कुख्यात डॉन विकास सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापामारी करते रही। इसी बीच आज कुख्यात विकास सिंह ने पटना के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।विकास सिंह का लंबा चौड़ा अपराधी इतिहास रहा है बिहार तथा झारखंड के कई जिलों पर विकास सिंह पर कई हत्या समिति अपराधों की लंबी फेहरिस्त कायम है। शंकर रवानी बोकारो का चर्चित स्क्रैप कारोबारी था हालांकि शंकर रवानी की भी आपराधिक पृष्ठभूमि थी बताया जाता है कि वर्चस्व की लड़ाई में शंकर रवानी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।जिसे लेकर बोकारो पुलिस की एसआईटी इस मामले में पटना के कुख्यात विकास सिंह की तलाश कर रही है।विकास सिंह बिहार के एक बाहुबली विधायक का अत्यंत करीबी है।बिहार तथा झारखंड में विकास सिंह की अपराध जगत में लंबे समय से वर्चस्व स्थापित है। ज्ञात हो कि गत 18 जुलाई को सेक्टर 9 हटिया मोड़ के समीप स्कॉर्पियो धुलवाने के क्रम में शूटरों ने शंकर के सिर में सटा कर गोली मारी थी। शंकर की मौत कंफर्म हो जाने के बाद शूटर बाइक से गायब हो गये थे। इस हत्याकांड में कुख्यात विकास सिंह के शूटरों के शामिल होने की जानकारी होने के बाद बोकारो पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स विकास सिंह से पड़ी हुई थी। विकास सिंह गिरोह का नेटवर्क बिहार झारखंड के लगभग सभी जिलों में फैला हुआ है।बिहार के बाहुबली विधायक से विकास सिंह की बेहद नजदीकि़ियां है।इसके अतिरिक्त भी कई हत्याकांड में कुख्यात विकास सिंह की संलिप्तता रही है। हत्याकांड का अनुसंधानकर्ता सेक्टर नौ हरला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कच्छप टीम के साथ लगातार छापेमारी कर रहे हैं। इसके अलावा सिटी डीएसपी आलोक रंजन, बीएस सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास व बालीडीह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह भी अपनी टीम के साथ लगातार आसपास के क्षेत्र में छापेमारी कर रहे हैं। नामजद अभियुक्तों में राजा, राजू दुबे, अशोक से पुलिस पूछताछ कर रही है। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक संदिग्धों से एसआइटी के पुलिस अधिकारी हत्याकांड की जानकारी लेने में जुटे हुए हैं। पुलिस की तीन टीम फिलहाल बोकारो से बाहर हजारीबाग, धनबाद, रांची,पटना सहित अन्य जगहों पर शूटरों की तलाश में छापेमारी कर रही है। इस मामले के मुख्य आरोपी राजू दुबे फरार है। इस मामले को बोकारो स्टील प्लांट में छाई ट्रांसपोर्टिंग सहित अन्य कार्यों को लेकर विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। शंकर रवानी का खुद का भी आपराधिक इतिहास रहा है, इसलिए घटना का कारण पुरानी अदावत और वर्चस्व में रंजिश का नतीजा बताया जा रहा है। सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे।ज्ञात हो कि शंकर रवानी के विरुद्ध भी हरला थाना में करीब 11 मामले दर्ज हैं। मधुडीह में हुई हत्या मामले में वह सजायाफ्ता था, जिसमें जमानत पर था। इसी साल जून में उसके खिलाफ सीसीए लगाया गया था। इसके अलावा उसके विरुद्ध एक अन्य हत्या, रंगदारी, मारपीट सहित अन्य घटनाओं में केस दर्ज था। कांड के उद्भेदन के लिए एसपी ने एसआईटी का गठन कर दिया है। गौरतलब है कि शंकर रवानी ड्राइवर के साथ गुरुवार की सुबह हटिया मोड़ पर अपनी स्कॉर्पियो धुलाने गया था, तभी कार व बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया था। हत्या के बाद शूटर फरार हो गए थे। इस चर्चित हत्याकांड के बाद से बोकारो में हालात तनावपूर्ण है।शंकर रवानी के समर्थक किसी भी सूरत में हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे।इस मामले को लेकर धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने भी पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाया था।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed