फतुहा की खबरें एक नजर में

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गीत व नृत्य के माध्यम से घरेलू हिंसा का किया प्रतिकार
फतुहा। शुक्रवार को गोविंद पुर स्थित गलोरियस पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजा के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूली छात्र व छात्राओं ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर व कई प्रकार के नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया। इसी कड़ी में जब नन्हे मुन्ने बच्चों ने गीत व नृत्य के माध्यम से घरेलू हिंसा का प्रतिकार किया तो दर्शकों ने तालियां बजाकर नन्हें कलाकारों का स्वागत किया तथा उसके जज्बे को सलाम किया। बच्चों ने गरबा व पंजाबी गीत से भी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पार्षद सुधीर यादव, वृंदा बाबू, राजद नेता मृत्युजंय कुमार, नदी थाना प्रभारी सकेंद्र कुमार बिंद, भूषण प्रसाद समेत स्कूल के निदेशक प्रमोद कुमार भी मौजूद थे।

मैट्रिक परीक्षार्थियों ने क्विज में जीते कई इनाम
फतुहा। शुक्रवार को स्थानीय सम्मसपुर के मिलेनियम कॉन्वेंट में मैट्रिक के परीक्षार्थियों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रश्न पूछे गए। बिट्टू कुमार, मेधा कुमारी तथा बिट्टू कुमार ने क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के रूप में आए नदी थाना प्रभारी सकेंद्र कुमार बिंद व शाहजहांपुर थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने मेडल, ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर स्कूल के निदेशक भूषण प्रसाद, संजय कुमार, रंजीत कुमार, अनिल राज, अमित कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

लकड़ी टाल से चोरों ने उड़ाई टीवी
फतुहा। बीते दिन सम्मसपुर स्थित श्मशान घाट के पास एक लकड़ी के टाल से चोरों ने एक टीवी चुरा ली तथा फरार हो गए। लकड़ी टाल मालिक लोजपा नेता कमलेश पासवान ने नदी थाने में चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। चोरी की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। नदी थाने की पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की पहचान कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

प्रभारी प्रधानाध्यापक सह प्रशिक्षक को भावभीनी विदाई


फतुहा। शुक्रवार को प्रखंड के भगवानपुर के सरकारी स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह प्रशिक्षक सुधीर कुमार प्रसाद को सेवानिवृत्त होने पर सहयोगियों के द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। यह विदाई प्रखंड कार्यालय स्थित बीआरसी भवन में एक समारोह के तहत दी गई। इस मौके पर ऋषि दीनानाथ सिंह, राज कुमार, मुकेश कुमार समेत दर्जनों शिक्षक लोग मौजूद थे।

You may have missed