पीके में राजनीतिक शिष्टाचार, सूझबूझ और निष्ठा की घोर कमी: रंजीत झा

पटना। युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव सह राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार झा ने प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को पार्टी से निकाला जाने की पार्टी द्वारा की गयी कार्रवाई का स्वागत किया है। उन्होंने प्रशांत किशोर द्वारा पार्टी लाइन से बाहर जाकर बयान देने पर उनके खिलाफ पार्टी की कड़ी कार्रवाई को एक मजबूत कदम बताया और साथ ही कहा कि जिस तरह नीतीश कुमार ने उनको राजनीतिक जगत में उंची पहचान दी, प्रशांत किशोर को इस प्रकार के बड़बोलेपन से दूर रहकर पार्टी को सशक्त करने में योगदान देना चाहिए था। श्री झा ने कहा कि जिस तरह नीतीश कुमार ने उनपर भरोसा करते हुए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा प्रशांत किशोर ने कभी अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए मेहनत नहीं किया और सिर्फ दूसरी पार्टियों के लिए काम करते रहे। श्री झा ने चुटकी लेते हुए कहा कि जिस आदमी को सभी दलों को चंद आंकड़े बता कर कमाने की आदत हो गयी हो, वो एक पार्टी के प्रति जिम्मेदारी निभाने में कैसे सफल होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह का ओछापन दिखा कर प्रशांत किशोर ने यह साबित कर दिया है कि अभी उनमें राजनीतिक शिष्टाचार, सूझबूझ और निष्ठा की घोर कमी हैै।

You may have missed