November 22, 2024

बंद घर को निशाना बना रहे चोर, ताला काट कर ले भागे गहना और पैसा

बिहटा, (मोनु कुमार मिश्रा)। बंद घरों और दुकानों में लगातार हो रहे चोरी ने पुलिसिया सुरक्षा व्यवस्था सवाल खड़ा कर दिया है। आये दिन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में चोरी की घटना आम हो गई है। क्षेत्र में हो रहे विकास को देखते हुए लोग सुदूर इलाकों से आकर बिहटा के आस पास अपना आसियाना बसा रहे हैँ। लेकिन चोरो को भी इन घरों में आराम से चोरी करने का मौका तब मिल जाता है जब ये घर मालिक अपने घर में ताला मार कर अपने पैतृक गांव घर या किसी रिश्तेदार के यहाँ चले जाते हैँ। चोर दिन में पहले इन बंद घरों का हुलिया लेते हैँ फिर रात को चोरी की घटना को अंजाम देते हैँ। लगातार हो रहे चोरी की घटना से लोगो को भय में डाल दिया है। ताज़ा मामला थाना क्षेत्र स्थित पटेल हाल्ट सहवाजपुर का है जहाँ एक बंद घर में अज्ञात चोरो के द्वारा घर का ताला तोड़ कर गोदरेज से करीब 25 हजार का गहना और 3 हजार रुपया नदद उड़ा लिया। घटना के बाद से गरीब परिवार सकते में है। इस संबंध में घर मालिक सरोज सिंह ने बताया की वो दशहरा को लेकर अपने पटेल हाल्ट सहवाजपुर स्थित नये मकान में ताला बंद कर अपने पालीगंज पैतृक गांव पूर्णि सरैया गए हुए थे। दशमी के दिन में सब सही था उसके कल होके आस पास के लोगो ने फोन पर बताया की आपके घर का ताला टुटा हुआ है। जब हमलोग आये तो 112 को सूचित किया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed