कश्मीर में आतंकियों ने की सेना के जवान की हत्या, शव बरामद, सर्च ऑपरेशन में हुए थे लापता
श्रीनगर। कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में लापता हुए टेरिटोरियल आर्मी के जवान की आतंकियों ने हत्या कर दी। बुधवार को उनका शव उत्रासू इलाके के सांगलान फॉरेस्ट एरिया में मिला। उनके शरीर पर गोलियों के कई निशान मिले हैं। जवान की पहचान अनंतनाग के मुखधामपोरा नौगाम निवासी हिलाल अहमद भट के रूप में हुई है। वे मंगलवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान लापता हुए थे। कल रात से आर्मी उनकी तलाश कर रही थी। भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने बताया था कि 8 अक्टूबर को खुफिया इनपुट के आधार पर कोकेरनाग के काजवान फॉरेस्ट एरिया में पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ सेना ने जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया गया था। इस दौरान जवान हिलाल अहमद लापता हो गए थे। 2020 में आतंकियों ने एक जवान की किडनैपिंग के बाद हत्या की थी इससे पहले 2 अगस्त, 2020 में कश्मीर के शोपियां के हरमैन में आतंकियों ने एक टेरिटोरियल आर्मी के जवान की हत्या कर दी थी। जवान शाकिर मंजूर वागे अपने घर के पास से लापता हो गए थे। बाद में पता चला कि आतंकियों ने उनका अपहरण कर लिया था। तब शाकिर वागे सिर्फ 24 साल के थे। उनके परिवार को 5 दिन बाद घर के पास शाकिर के कपड़े मिले थे। अगवा होने के एक साल बाद सितंबर 2021 में कुलगाम जिले में शाकिर का शव मिला था। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शाकिर के परिवार से संपर्क किया। उनके पिता मंजूर अहमद वागे ने बेटे के शव की पहचान की थी। शाकिर162-TA में दक्षिणी कश्मीर के बालापुर में तैनात थे। वे बकरीद पर अपने घर गए थे। आतंकियों ने अपहरण करने के साथ ही जवान की गाड़ी को भी फूंक दिया था। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के गुगलधार में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी थी। सेना और पुलिस ने दो आतंकियों को मार गिराया था। भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने बताया कि 4 अक्टूबर को सेना और पुलिस को एक संदिग्ध एक्टिविटी दिखी। इसके बाद जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए। उनके पास से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद मिले थे। इससे पहले 28 सितंबर को कठुआ जिले में बिलावर तहसील के कोग-मंडली में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल बशीर अहमद की मौत हो गई थी। मुठभेड़ के दूसरे दिन एक आतंकी मारा गया था। कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में भी 28 सितंबर को एनकाउंटर हुआ था। इसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। गोलीबारी में सेना के 4 जवान और कुलगाम के एएसपी घायल हुए।