नालंदा में होटल में पुलिस की छापेमारी: पांच युवक और छह युवतियां आपत्तिजनक हालत में बरामद, संचालक गिरफ्तार
नालंदा। बिहार में दुर्गा पूजा और दशहरा की तैयारी को ध्यान में रखते हुए बिहार के अलग-अलग जिलों में प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। इसी बीच शुक्रवार को नालंदा जिले के कई फोटो को और गेस्ट हाउस में पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। जहां एक होटल में पुलिस की छापेमारी के दौरान हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक यहां से पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में पांच युवकों और छह युवतियों को बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए होटल के मैनेजर समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्द माहौल में संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार छापेमारी कर बदमाशों को सलाखों के पीछे भेज रही है। पुलिस पदाधिकारी द्वारा लगातार होटल, बस स्टैंड, लॉज और नशेड़ियों के अड्डों पर छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में बिहार और लहेरी थाना इलाके के 4 होटलों के कमरे से पांच युवक और 6 युवती को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। इसके बाद पुलिस सभी को हिरासत में थाना लेकर चली आई। इस संबंध में सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में होटलों में छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक हालत में युवक और युवती को पकड़ा गया है। सभी का सत्यापन किया जा रहा है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बिहार थाना क्षेत्र के एक होटल में पहले भी शराब के साथ युवक युवती को गिरफ्तार किया गया था। बावजूद इसी होटल में इस तरह के अवैध धंधे चल रहे हैं। होटल के कर्मी की मिली भगत से इस तरह के धंधे कराए जा रहे हैं। कर्मी को भी गिरफ्तार किया गया है। वही इस संबध में डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया की त्यौहार के मद्देनजर होटलों में लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी दौरान युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है। सभी का सत्यापन किया जा रहा है।