December 21, 2024

गया के पितृपक्ष मेला में हादसा: फल्गू में डूबे पांच नाबालिग, दो की दर्दनाक मौत

गया। गया में पितृपक्ष मेला के अंतिम दिन अमावस्या को देवघाट पर स्नान कर रहे एस्कॉर्ट एंड गाइड के पांच नाबालिग फल्गू नदी में डूब गए हैं। जिसमें दो की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान बेलागंज निवासी 17 वर्षीय रीषा कुमारी और आलोक कुमार के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में मानपुर निवासी नैंसी कुमारी (17), मनीषा कुमारी (16) और औरंगाबाद निवासी विकास कुमार शामिल हैं। तीनों को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा कि पहले दो किशोर डूबे थें, उन्हें बचाने के चक्कर में तीन और डूब गए। स्कार्ट एंड गाइड की इंचार्ज मधु शर्मा का कहना है कि अपने पितरों का तर्पण कर रही थी। इस बीच बच्चे नहाने लगे। नहाने के दौरान एक डूबने लगा। उसे बचाने के चक्कर में सभी डूबने लगे। दो की मौत हो गई। तीन को बचा लिया गया। प्रत्यक्षदर्शी स्काउट विमल कुमार ने बताया कि मैम तर्पण कर रही थीं। उनका फूल-माला बच्चे खरीद कर ला रहे थे। उसी दौरान देखा कि कुछ बच्चे डूब रहे हैं। उन्हें बचाने के लिए मैं भी गया। डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा आज सुबह लगभग 9:00 बजे के आसपास पिता महेश्वर घाट के सामने फल्गु नदी में वार्ड संख्या-53 के 5 स्थानीय बच्चे नहाने गए थे। इसी दौरान 2 डूबने लगे, उनको बचाने गए अन्य 3 बच्चे जाने लगे। गोताखोर और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू किया। समुचित इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेजा गया। दो की मौत हो गई। जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता आपदा विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मामले में अग्रेतर कार्रवाई करें। राजद नेता विश्वनाथ यादव ने कहा कि जिला प्रशासन की लापरवाही की वजह से यह दुखद घटना हुई है। मृतकों को मुआवजा मिलना चाहिए। साथ में अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed