सीएम नीतीश कुमार के बयान पर पीके का पलटवार- बिहार आकर दूंगा जवाब

CENTRAL DESK : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान के कुछ घंटे बाद जदयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने पलटवार किया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि आपको मेरे जवाब का इंतजार करना चाहिए। मैं उनको जवाब देने के लिए बिहार आउंगा। दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज दोपहर पार्टी उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के बारे में कहा कि पार्टी में ट्वीट की राजनीति नहीं चलेगी, जो भी पार्टी लाईन से हटकर बात करेगा, वह जहां जाना चाहेगा तो जाए।
नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को लेकर कहा कि अमित शाह ने मुझसे कहा, जिसके बाद वो पार्टी में आए। प्रशांत किशोर पिछले कई दिनों से संशोधित नागरिकता कानून को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। गौरतलब है कि प्रशांत किशोर सीएए को लेकर लगातार सवाल खड़े करते रहे हैं। प्रशांत ने पार्टी के रुख पर भी सवाल खड़ा किया था। प्रशांत ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें ‘परिस्थितिजन्य उपमुख्यमंत्री’ करार दिया था। उनके इस बयान पर बीजेपी नेताओं ने इन दोनों नेताओं की जदयू के वरिष्ठ नेताओं से शिकायत की थी।
