December 22, 2024

लव जिहाद कानून को लेकर एक दूसरे के खिलाफ हुए जदयू और बीजेपी, योगी मॉडल को लेकर मचा घमासान

पटना। योगी मॉडल को लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी इसकी वकालत कर रही है तो जेडीयू और आरजेडी विरोध कर रही है। बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने गुरुवार को कहा कि यूपी की तरह बिहार में भी लव जिहाद के खिलाफ ठोस कानून बने। यूपी में उम्र कैद तक की सजा का प्रावधान है। बिहार में ऐसी ही कठोर कानून की जरूरत है ताकि लव जिहाद की घटनाओं पर रोक लगे व लव जिहाद की कोई हिमाकत न कर सके। वहीं, इस पर जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि कुछ लोग यह समझते हैं कि बिहार उत्तर प्रदेश है तो ऐसी गलतफहमी नहीं पालनी चाहिए। बिहार में लव जिहाद के खिलाफ कानून नहीं बनेगा। इस मुद्दे पर आरजेडी के प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने कहा कि बीजेपी वाले जेडीयू को भटकाएं। हम लोगों को नहीं भटका सकते हैं। नीतीश जी समझ लीजिए बीजेपी क्या करने की कोशिश कर रही है। प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि कई लोगों को प्रेम में फंसाकर बरगलाकर धर्मांतरण करा दिया जाता है। उन पर अत्याचार होता है। इन घटनाओं पर रोक लगनी चाहिए। यूपी की तरह कड़ा कानून बिहार में बनना चाहिए। वहीं, खालिद अनवर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जेडीयू तो ऐसा सोच भी नहीं सकती है। कानून तो बनाना दूर की बात है। बिहार में नीतीश कुमार का राज है जो मोहब्बत का राज कहा जाता है।
लव जिहाद कानून पर भड़की आरजेडी
बीजेपी पर बड़ा हमला करते हुए जेडीयू के प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में किसी भी अतिवादी सोच को पनपने नहीं दिया जाएगा। इस तरह की बात करने वालों को नीतीश कुमार पसंद नहीं करते हैं। आप अगर हर चीज में कम्युनल ऐंगल देखेंगे तो हर चीज में जिहाद नजर आएगा। संकीर्ण विचारधारा को बिहार में थोपने की कोशिश की जा रही है यह नहीं होगा। वहीं, आरजेडी नेता ऋषि मिश्रा ने कहा कि बीजेपी अच्छे से समझ ले यह उत्तर प्रदेश नहीं है। आरजेडी उनके सामने खड़ी है। काम से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी और जेडीयू समाज को धर्म के नाम पर बांटना चाहती है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed