November 22, 2024

पटना में प्राइवेट कोचिंग संस्थाओं को रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य, जल्द शुरू होगी पोर्टल पर ऑनलाइन प्रक्रिया

पटना। जिले में संचालित निजी कोचिंग संचालकों के निबंधन और नयी कोचिंग को संचालित करने के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जायेगी। कोचिंग संचालकों के निबंधन के लिए जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से पोर्टल डेवलप किया जायेगा। पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन निबंधन और आवेदन देने के साथ ही आवेदकों को ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा प्रदान की जायेगी। पटना प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की व्यवस्था की जा रही है। इस पोर्टल पर कोचिंग संस्थानों को अपने संस्थान की बुनियादी जानकारी, शिक्षकों की योग्यता, फीस संरचना, और अन्य आवश्यक जानकारी अपलोड करनी होगी। रजिस्ट्रेशन के बिना कोई भी कोचिंग संस्थान संचालित नहीं हो सकेगा। निजी कोचिंग संचालकों को निबंधन के लिए पांच हजार रुपये और रिन्युअल के लिए तीन हजार रुपये का शुल्क जमा करना होगा। पोर्टल में अलग से 10 कॉलम दिये जायेंगे, जिन्हें भरने के बाद ही निबंधन की प्रक्रिया एक्सेप्ट होगी। पोर्टल में आवेदकों से अग्निशमन विभाग द्वारा जारी किये गये एनओसी, मकान मालिक से किये गये रेंट एग्रीमेंट के कागजात, तीन वर्षों का इनकम टैक्स रिटर्न की फोटोकॉपी, प्रोस्पेक्टस और सिलेबस की प्रति, शिक्षकों के शैक्षिक व अनुभव प्रमाणपत्र, शिक्षकेतर कर्मियों के आधार कार्ड की फोटो कॉपी समेत बिहार कोचिंग संस्थान अधिनियम के तहत बुनियादी सुविधाओं का डिटेल शेयर करना होगा। इन प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद ही पोर्टल पर पेमेंट का ऑप्शन शो होगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया की कोचिंग के ऑनलाइन निबंधन के लिए पोर्टल अगस्त माह तक डेवलप कर दिया जायेगा। निजी कोचिंग संचालकों को निबंधन व जरूरी डॉक्युमेंट की जानकारी देने के लिए जिला शिक्षा कार्यालय में हर सप्ताह बैठक होगी। ऑनलाइन पोर्टल डेवलप होने के बाद अगर किसी आवेदक को दिक्कत होती है, तो वे इस बैठक में शामिल होकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से अपनी समस्याओं को बता सकते हैं। इसके साथ ही पुराने कोचिंग संचालकों को मानकों के बारे में जानकारी देते हुए जरूरी सुविधाओं को बहाल करने के लिए बैठक में जानकारी दी जायेगी। शहर के कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण शुरू होने के बाद जिला शिक्षा कार्यालय में प्रतिदिन निजी कोचिंग संचालक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की जानकारी लेने के लिए जुट रहे हैं। जिला शिक्षा कार्यालय में कोचिंग संचालकों की भीड़ न जुटे, इसको ध्यान में रखते हुए पोर्टल डेवलप किया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन की इस प्रक्रिया से छात्रों और अभिभावकों को भी लाभ होगा। वे आसानी से रजिस्टर की गई कोचिंग संस्थाओं की जानकारी पोर्टल पर देख सकेंगे और अपने लिए उपयुक्त संस्थान का चयन कर सकेंगे। यह कदम कोचिंग संस्थानों में पारदर्शिता लाने के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता को भी बेहतर बनाएगा। अधिकारियों का कहना है कि इस नियम का पालन न करने वाले कोचिंग संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नियमित रूप से निरीक्षण भी किया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो सके। इस पहल से पटना में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की उम्मीद की जा रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed