पटना में खेत में सो रहे व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

पटना। शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में खेत में चारपाई पर सो रहे एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक पटना जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र स्थित निजामतपुर का निवासी था। फतुहा एसडीपीओ पंकज कुमार और शाहजहांपुर थानाध्यक्ष ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और छानबीन शुरू कर दी है। निजामतपुर गांव के 45 वर्षीय भगवान गोप मंगलवार की रात नवहिया गांव में अपने खेत में रुक गए थे क्योंकि उन्हें बुधवार को खेत पटाना था। रात में अज्ञात अपराधियों ने भगवान गोप की सोते समय चाकू से गोदकर हत्या कर दी। सुबह ग्रामीणों ने खेत में उनके मृत शरीर को देखा और पहचान की। इसके बाद उन्होंने शाहजहांपुर थाना अध्यक्ष को सूचना दी। थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कुछ देर बाद फतुहा एसडीपीओ पंकज कुमार भी पहुंचे। पुलिस ने एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया। फतुहा एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि सुबह शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के खरभैया पंचायत में सूचना मिली कि एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। एसएचओ शाहजहांपुर घटनास्थल पर पहुंचे और पता चला कि धनरूआ थाना क्षेत्र के निजामतपुर गांव निवासी नगीना सिंह के पुत्र भगवान गोप की हत्या हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और एफएसएल टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। ग्रामीणों और परिवार ने भगवान गोप की हत्या पर शोक व्यक्त किया है। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है और उम्मीद है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
