खबरें मसौढी की: बिजली चोरी के मामले में चार पर.., एक लाख का सामान लूटा नीमा हॉल्ट के बुकिंग कार्यालय का…

बिजली चोरी के मामले में चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
संवाद सहयोगी, मसौढी। कनीय अभियता जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में बिजली विभाग की एक टीम ने शुक्रवार को छापेमारी कर चार घरों में बिजली चोरी पकड़ी। इस बाबत मसौढी विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, मसौढी के कनीय अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया कि इसमें स्थानीय हॉस्पिटल रोड निवासी कृष्णा प्रसाद साह, मेन रोड सतीस्थान निवासी मदन शर्मा, सती स्थान निवासी अमरेंद्र कुमार आजाद व सत्येंद्र शास्त्री शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आरोपितों के खिलाफ जुमार्ना करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। छापेमारी टीम के अन्य सदस्यों में एसटीएफ,पटना के सहायक अभियंता प्रदीप कुमार व राजीव कुमार और मसौढी-2 के कनीय अभियंता अंकित कुमार शामिल हैं।

घर में घुस पिस्तौल के बल पर नकदी समेत एक लाख का सामान लूटा, प्राथमिकी दर्ज
मसौढी। थाना के पुरानीबाजार निवासी चनेश्वर चौहान के घर में घुसकर बीते गुरूवार की देर रात आरोपितों ने पिस्तौल के बल पर नकदी समेत एक लाख का सामान लूट लिया। इस संबंध में चनेश्वर चौहान की पत्नी चमुनिया देवी ने मोहल्ले के मुन्ना कुमार, सुदामा कुमार व राजा कुमार समेत पांच-छह अन्य अज्ञात के खिलाफ शुकवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के बिषय में बताया जाता है कि बीते गुरूवार की देर रात सभी आरोपित उसके घर पर आ धमकें और उन्होंने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। दरवाजा नहीं खोलने पर सभी आरोपित घर के पिछवाडे से घर में घुस आएं और पिस्तौल के बल पर चमुनिया देवी से दूसरे कमरों की चाभी छीन ली व 35 हजार रूपए, गहने व बर्तन लूट भाग निकले।
नीमा हॉल्ट के बुकिंग कार्यालय का दरवाजा तोड़ नकदी ले भागें बदमाश, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
मसौढ़ी। पटना-गया रेलखंड के तारेगना व नदवां स्टेशन के बीच स्थित नीमा हॉल्ट पर अवस्थित बुकिंग काउंटर का दरवाजा तोडकर बीते गुरूवार की देर रात बदमाशों ने पांच सौ रूपए गायब कर दिया। इस संबंध में नीमा हॉल्ट के संवेदक सह धनरूआ थाना के नीमा ग्रामवासी संजय कुमार ने शुक्रवार को तारेगना जीआरपी में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के बिषय में बताया जाता है कि रोज की भांति बीते गुरूवार की देर रात भी संवेदक संजय कुमार बुकिंग कार्यालय बंद कर अपना घर चला गया। इसी दौरान देर रात बदमाशों ने बुकिंग कार्यालय का दरवाजा तोड दिया और वहां पडे पांच सौ रूपए गायब कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने बुकिंग कार्यालय की कागजात भी तितर बितर कर दी। संजय कुमार को घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह हुई।