गिद्ध की तरह बिहार को लूट रही थी राजद, तभी नीतीश ने लालू और तेजस्वी का साथ छोड़ा : ललन सिंह
नई दिल्ली/पटना। शुक्रवार को बजट सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री और जदयू के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने अपने भाषण में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और लालू-तेजस्वी पर कई हमले किए। उन्होंने बिहार में इनकी तुलना गिद्ध से की। उन्होंने यह भी बताया कि क्यों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ जाने का फैसला किया। ललन सिंह ने कहा कि आरजेडी गिद्ध की तरह लाश नोचने का काम करती है। कुछ समय के लिए जदयू भी आरजेडी के साथ थी, लेकिन वहां जाकर पता चला कि उनके इरादे कुछ और ही थे। नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए आरजेडी के साथ गए थे, लेकिन वहां जाकर जब स्थिति समझी, तो उन्होंने जदयू के सदस्यों से सलाह ली और फिर आरजेडी का साथ छोड़ दिया। ललन सिंह ने आरजेडी पर आरोप लगाया कि वे गठबंधन के अंदर लॉबी चलाते थे और सिर फुट्टौवल की योजनाएं बनाते थे। उन्होंने कहा कि हमने आरजेडी को प्रणाम किया और वापस चले आए। उन्होंने सदन में कहा कि आरजेडी को सच्चाई सुनना पसंद नहीं है, लेकिन जितनी जल्दी वे इस सच्चाई को स्वीकार करेंगे, उतनी ही जल्दी उन्हें शांति मिलेगी। अन्यथा, आने वाले पांच सालों तक उनका मन विचलित रहेगा। इस प्रकार, ललन सिंह ने अपने भाषण में आरजेडी और उसके नेताओं पर कड़े आरोप लगाए और नीतीश कुमार के फैसले का बचाव किया।