इस हाई प्रोफाइल कारोबारी से ईडी की पूछताछ..बड़ो-बड़ो के होश उड़े..संजीव हंस-गुलाब यादव नेक्सस कसा शिकंजा..
पटना। सीएम नीतीश कुमार के करीबियों में सोमवार प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव हंस पर ईडी का शिकंजा मजबूती के साथ कसता जा रहा है. पूर्व विधायक गुलाब यादव तथा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संदीप हंस से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी को जांच के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य हाथ लगे हैं. इस मामले में संजीव हंस के करीबी पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा से जुड़े सुनील कुमार सिंह तथा पटना के एक हाई प्रोफाइल कारोबारी रिशु श्री से ईडी ने कड़ी पूछताछ की है. जानकार सूत्रों के मुताबिक रिशु श्री से पूछताछ के दौरान ईडी को कई गंभीर जानकारियां मिली है जिसके तार सूबे के कई अन्य अधिकारियों से जुड़े हुए हैं.ईडी सूत्रों ने बताया कि रिशु की कंपनी ने भी बिहार सरकार के साथ कई बड़े काम किए हैं.जिसे लेकर चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं.अगर यह मामला जांच के जद में आता है.तो प्रदेश के कई विभागों में ऊंचे पदों पर बैठे कई लोगों पर गाज गिर सकती है.ज्ञातव्य हो की संजीव हंस के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी को जो पुख्ता सबूत मिले हैं.उससे बिहार के बिहार के कई बड़े अधिकारी ईडी की रडार पर आ गए हैं. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने विगत बुधवार को संजीव हंस के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।
संजीव हंस के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान ईडी के हाथ कई ऐसे दस्तावेज लगे हैं, जिससे प्रदेश के दूसरे आईएएस अधिकारियों समेत अन्य पदाधिकारी से भी लेनदेन की बात का पता चला है। ईडी की रडार पर आए अधिकारियों में बिहार के कुछ सीनियर अफसर भी शामिल हैं। जिनके खातों में सीधे या उनके करीबियों के बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। वहीं कुछ अधिकारियों के खाते से संजीव हंस के खाते में पैसे भेजे गए हैं।ऐसे सभी अधिकारियों की सूची ईडी तैयार कर रही और उनकी कुंडली खंगालने की भी तैयारी शुरू कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि ईडी की टीम ने शुक्रवार को संजीव हंस के करीबी रालोजपा नेता सुनील सिन्हा तथा बड़े रसूखदारों के संपर्क में रहने वाले कारोबारी रिशु श्री को पूछताछ के लिए पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय बुलाया था और उनसे घंटों पूछताछ की थी।