December 12, 2024

पटना में लुधियाना की आर्केस्ट्रा डांसर का गैंगरेप; 6 युवकों ने की हैवानियत, दो गिरफ्तार

पटना। पटना में आर्केस्ट्रा डांसर ने 6 युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि उसे कुछ युवकों ने एक कार्यक्रम के लिए गेस्ट हाउस में बुलाया था, जहां सभी ने गैंगरेप किया। जबरन शराब पिलाने की भी कोशिश की। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। इस संबंध में पीड़िता ने लिखित शिकायत बाईपास थाने में दी है। जानकारी के मुताबिक पीड़िता लुधियाना की रहने वाली है। पटना में किराए पर कमरा लेकर रहती थी। पीड़िता ने बताया कि वह मूल रूप से लुधियाना की रहने वाली है। पटना में कार्यक्रम में डांस कर अपने परिवार का भरण-पोषण करती है। पीड़िता ने बताया कि पटना में एक कार्यक्रम के दौरान उसकी पहचान DJ संचालक छोटू से हुई। छोटू ने उसे फोन कर बताया था कि 16 जुलाई को एक जगह छठी का कार्यक्रम था, जिसमें उन्हें डांस करना है। उन्हें यह भी बताया गया कि वो अपने साथ दो लड़कियों को और ले लें। इसके लिए डांसर तैयार हो गई। छोटू ने बताया था कि 16 की रात लगभग 10:00 बजे वो सभी को लेने उनके घर पहुंचेंगे। इसके बाद छोटू 16 जुलाई की रात 10:00 बजे एक थार गाड़ी से डांसर के पास पहुंचा। गाड़ी में छोटू के अलावा एक ड्राइवर बैठा था। वह तीनों डांसर को लेकर तुलसी मंडी के नजदीक एक कम्युनिटी हॉल पहुंचे। वहां टेंट समियाना लगा था। पीड़िता ने बताया कि छोटू ने उन्हें यह कहा कि छोटी पहाड़ी पर एक होटल में हॉल बुक है, वहीं प्रोग्राम करना है। यह बोलकर छोटू तीनों डांसरों को छोटी पहाड़ी स्थित गजराज होटल लेकर चला आया। उसके बाद कमरा नंबर 102 में तीनों डांसरों को रखा गया और यह बताया गया कि पार्टी सामने के कमरा नंबर 101 में है और वहीं चलकर बारी-बारी से सभी को डांस करना है। बारी-बारी से सभी डांसर ने डांस किया। इसके बाद छोटू ने दो डांसरों को उनके घर छोड़ दिया और लुधियाना की रहने वाली डांसर को यह कहकर रोक लिया गया कि पार्टी को तुम्हारा डांस पसंद आया है और वह एक बार और डांस कराना चाह रहे हैं। इसके लिए तुम्हें अलग से पैसा दिया जाएगा। इसके बाद पीड़िता को छोटू 101 नंबर कमरे में लेकर चला गया और वह डांस करने लगी। इसके बाद छोटू और वहां मौजूद 5 से 6 लोग शराब पीने लगे और जबरदस्ती मुझे भी शराब पिलाने की कोशिश करने लगे। वहीं जब मैने शराब पीने से इनकार किया तो वह सभी लोग हमारे साथ मारपीट और गाली-गलौज करने लगे। बेड पर पटककर मुंह बंद कर दिया। 6 लोगों ने बारी-बारी से मेरे साथ रेप किया। इस दौरान होटल का मैनेजर दो-तीन लोगों के साथ कमरे में आया और छोटू को कहा कि अंदर से दरवाजा अच्छी तरह बंद कर लो। मैनेजर को सभी चंदन कहकर बुला रहे थे। घटना रात तीन से चार बजे के बीच की है। वहीं रेप के बाद सभी वहां से फरार हो गए। इसके बाद किसी तरह अकेली वह अपने घर लौटी और 17 जुलाई को बाईपास थाने में आकर मामला दर्ज कराया। पटना सिटी डीएसपी-2 डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि एक लड़की के द्वारा मारपीट और गैंगरेप का आवेदन प्राप्त हुआ है। मेडिकल कराया गया है। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर छानबीन शुरू कर दी है। हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन की जा रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed