पटना में अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों का विरोध प्रदर्शन, सड़क जामकर लगाए नारे
पटना। दीघा थाना क्षेत्र के बाटागंज बाटा फैक्ट्री गेट के पास बुधवार को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी थी। इसमें विकास नामक युवक की अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। वहीं, दूसरा इस गोलीबारी में घायल राजू पटना के निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। घटना के विरोध में मृतक और घायल के परिजन और स्थानीय लोगो ने बाटा गंज बाटा फैक्ट्री के पास आगजनी कर दानापुर गांधी मैदान मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान जाम में शामिल लोगों ने अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए नारेबाजी की। वही सूचना पाकर दीघा थाना, राजीव नगर थाना के साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल के साथ डीएसपी विधि व्यवस्था 2 दिनेश कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंच लोगों को समझा बूझकर जाम हटाने की कोशिश में लग गए। इस दौरान डीएसपी विधि व्यवस्था 2 दिनेश कुमार पांडेय ने जल्द जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद उनके आश्वासन पर लोगो ने जाम हटाया। वहीं, लोगों ने यह भी कहा कि यदि 48 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो हमलोग फिर से सड़क जाम करने पर विवश हो जाएंगे। इस बाबत जाम में शामिल मृतक और घायल के दोस्त नंदन कुशवाहा ने कहा कि जल्द से जल्द घटना में शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी हो। इसलिए हमलोग सड़क पर उतरे है। पुलिस के आश्वासन पर हमलोगों ने जाम हटाया है। यदि पुलिस 48 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पाती है तो उग्र प्रदर्शन करेंगे।सड़क जाम करने पर विवश हो जाएंगे।इस दौरान डीएसपी विधि व्यवस्था 2 दिनेश कुमार पांडेय जाम को लेकर पूछे गए सवाल पर बिना कुछ बोले बस इतना कहा कि अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि बुधवार को सारेशाम दीघा थाना क्षेत्र के बाटा फैक्ट्री गेट के पास बाइक सवार छह की संख्या में रहे अपराधियों ने बेऊर जेल में बंद कुख्यात रवि गोप के बड़े भाई और उसके चालक विकास पर गोलियों की बौछार कर दी थी। इसमें ड्राइवर विकास की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। वहीं, रवि गोप बड़ा भाई अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। इस दौरान अपराधियों ने 8 से 10 राउंड गोलियां चलाई। इसमे विकास के सीने में और राजू के गर्दन और पेट में लगी थी।