October 5, 2024

सेंसेक्स पहली बार पार किया 80 हजार का आंकड़ा, निफ्टी और बैंक के शेयरों में आई तेजी

मुंबई। शेयर बाजार ने 3 जुलाई को लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,074 और निफ्टी ने 24,307 का स्तर छुआ। अभी सेंसेक्स 500 अंकों की तेजी के साथ 80,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी में भी 150 अंकों से ज्यादा की तेजी है और यह 24,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी और 5 में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंकिंग, मेटल और ऑटो शेयर्स में ज्यादा तेजी है, जबकि आईटी और एनर्जी शेयर्स में गिरावट है। एचडीएफसी बैंक के शेयर में 3% की तेजी दर्ज की गई है। इससे पहले 2 जुलाई को भी बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था। सेंसेक्स को 70 हजार से 80 हजार तक पहुंचने में 7 महीने लगे हैं। 11 दिसंबर 2023 को सेंसेक्स 70 हजार पर था, जो अब 3 जुलाई को 80 हजार पर पहुंच गया है। वहीं, सेंसेक्स को 60 हजार से 70 हजार तक पहुंचने में 2 साल से ज्यादा का समय लगा था। इस साल अब तक सेंसेक्स में 10% और पिछले 1 साल में 22% की तेजी दर्ज की गई है। एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है। जापान के निक्केई में 0.88% की तेजी, ताइवान वेटेड में 1.02% और कोरिया के कोस्पी में 0.30% की तेजी है। हैंगसेंग 0.72% ऊपर कारोबार कर रहा है, जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.42% की गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को अमेरिकी बाजार में भी बढ़त रही। डाओ जोंस 162 अंक (0.41%) चढ़कर 39,331 पर बंद हुआ। NASDAQ 149.46 अंक (0.84%) की बढ़त के साथ 18,028 के स्तर पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 33 अंक (0.62%) चढ़कर 5,509 पर बंद हुआ। फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने मंगलवार, 2 जुलाई को 2,000.12 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 648.25 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए आज दो इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) ओपन हो गए हैं। इसमें एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड और बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड शामिल हैं। दोनों कंपनियों के आईपीओ के लिए रिटेल निवेशक 5 जुलाई तक बिडिंग कर सकेंगे। वहीं, 10 जुलाई को दोनों कंपनियों के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed