अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में हराकर T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका, रचा इतिहास
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के में पहुंचने वाली टीम पहली टीम बन गई है। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने पहली बार किसी वर्ल्ड कप फाइनल में एंट्री की और टीम पर लगा चोकर्स का दाग मिटा दिया। साउथ अफ्रीका की टीम 5 बार वनडे और 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है। अब फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का फैसला रात 8 बजे होगा। जब गयाना के प्रॉविडेंस स्टेडियम में इंडिया और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। मैच होने की संभावना भी बढ़ गई है, क्योंकि बारिश के चांस घटकर 40% हो गए हैं। त्रनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग की और 56 रन पर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट खोकर ये टारगेट हासिल कर लिया। रीजा हेंड्रिक्स ने 29 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच बने 3 ओवर में 3 विकेट लेने वाले मार्को यानसन। अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का सबसे छोटा स्कोर बनाया, सिर्फ 56 रन। 20 ओवर में सिर्फ 11.5 ओवर खेली। साउथ अफ्रीका ने 1992 से वर्ल्ड कप खेलना शुरू किया, 32 साल बाद फाइनल में पहुंची। पहले ही वर्ल्ड कप यानी 1992 में भी सेमीफाइनल पहुंची थी। 1999 में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल ड्रॉ हो गया था। ऑस्ट्रेलिया फाइनल पहुंची, क्योंकि सुपर-6 के मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया टेबल में साउथ अफ्रीका से ऊपर था।अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने मैच से पहले कहा कि हम काफी एक्साइटेड हैं। किसी ने ज्यादा नींद नहीं ली है, लेकिन हम जीत के लिए खेलेंगे। अफगानिस्तान पहली बार किसी भी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची। टीम को ऐसे मुकाबलों में प्रेशर हैंडल करने का कोई एक्सपीरियंस नहीं था। टीम दबाव का सामना नहीं कर पाई और बल्लेबाजी में ही बिखर गई। एक्साइटमेंट भी एक वजह रहा। कप्तान राशिद खान ने मैच से पहले कहा था, “हम एक बड़ा स्कोर चाहते हैं और इसके बाद हमें अपने बॉलिंग अटैक पर भरोसा है। हममें से कोई ज्यादा सोया नहीं है, लेकिन अभी भी सब ऊर्जावान हैं। ये हमारे लिए एक बड़ा गेम है। राशिद की टीम उत्साहित तो थी, लेकिन बड़े मैच से पहले रेस्ट की अहमियत को भूल गई। खिलाड़ियों के लिए मैच से पहले आराम बेहद जरूरी होता है, जो उन्होंने नहीं किया।