October 5, 2024

पटना समेत कई जिलों में झमाझम बारिश, अलर्ट जारी, एक से दो दिनों में पूरी तरह से एक्टिव होगा मानसून

पटना। बिहार में मॉनसून का असर दिखने लगा है। मंगलवार सुबह राजधानी पटना में बारिश हुई। वहीं बेतिया और मोतिहारी में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। सोमवार को भी पटना समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई थी। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण शामिल हैं। इसके अलावा भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और वैशाली के लिए भी अलर्ट है। 24 घंटे में आकाशीय बिजली से 2 जिलों में 4 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 10 जिलों के लिए लू का अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में 1 से 2 दिनों में मानसून का असर दिखने लगेगा। अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश के कई जिलों में उमस भरी गर्मी लोग महसूस करेंगे। इस दौरान अधिकतम तापमान में कोई परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। बिहार में मानसून की पहली बारिश में 4 लोगों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा बक्सर में 3 लोगों की जान चली गई है। वहीं सासाराम में एक युवक की भी मौत हो गई है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में सबसे ज्यादा बारिश अररिया में 56.4 एमएम रिकॉर्ड की गई है। हालांकि, राज्य में 62 फीसदी बारिश कम हुई है। 24 जून तक 109 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन सिर्फ 41.6 एमएम ही बारिश हुई है। जून के अंतिम सप्ताह में भी बिहार में लू का कहर जारी है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 10 जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed