February 7, 2025

एनआरसी, सीएए एवं एनपीआर का विरोध जारी, दीपांकर बोले-भारतीय संविधान खतरे में है

हारून नगर में माले ने एनआरसी, सीएए, एनपीआर के खिलाफ 25 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने की अपील की
फुलवारी शरीफ। एनआरसी, एनपीआर और सीएए के खिलाफ हारून नगर में लगातार धरना जारी है। मंगलवार को मुख्य वक्ता सीपीआई एम एल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि हिंदुस्तानी लोकतंत्र के मौजूदा सवाल एनआरसी, एनपीआर और सीएए को ंलेकर कहा कि फासीवाद नाजीवाद का जो चेहरा उभर कर आया है और देश की धर्मनिरपेक्षता को धूमिल करना चाहती है, अच्छी बात नहीं है। जिससे संविधान को खतरा बन गया है। इन ताकतों को कैसे हमें सामना करना है, आज उस तरीके पर सोचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश के संविधान पर हमला नहीं सहेंगे और संविधान बचाने के लिए हिन्दू-मुस्लिम एकता जरुरी है। माले एनआरसी, सीएए व एनपीआर के खिलाफ 25 जनवरी को मानव श्रृंखला का निर्माण करेगी, इसके लिए लोगों से सफल बनाने की अपील की गयी। इस मौके पर गोपाल रविदास, साधु शरण, गुरूदेव दास, रणविजय, योगेन्द्र यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।


वहीं फुलवारी शरीफ के ईसापुर पेट्रोल लाइन मैदान में एनआरसी, सीएए और एनआरपी के विरोध में देश बचाओ संविधान बचाओ के तहत विशाल धरना पिछले 3 दिनों से दिया जा रहा है। जन अधिकार पार्टी लो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने संबोधित करते हुए कहा कि देश गंगा-जमुनी तहजीब से बनी है। इस मिट्टी में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी के मेहनत से हिंदुस्तान बना है लेकिन इस देश के तानाशाह ने धर्म के आधार पर देश को बांटने का काम किया है। यह भी कहा कि देश को महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार तथा केंद्र सरकार की विफलता को छुपाने के लिए ही नागरिकता संशोधन कानून लाया गया है और कहीं ना कहीं मुसलमानों के बहाने दलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों को आरक्षण, मताधिकार से वंचित करने तथा उनके मौलिक अधिकार को समाप्त करने की दिशा में आर एस एस के इशारे पर पर कार्य किया जा रहा है, लेकिन देश की जागरूक जनता काले कानून के खिलाफ एकजुट होकर केंद्र सरकार को इसे वापस लेने पर मजबूर करेगी। इस अवसर पर इमारत शरिया के मौलाना मोहम्मद सोहेल, अहमद हुसैन, राजद के अनवर आलम, कौसर खान, कांग्रेस के मोहम्मद शहाबुद्दीन सीपीआई के इमरान गनी, महेश रजक, भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन के अशोक कुमार राम, सामाजिक कार्यकर्ता शहनवाज आलम सोनू, मोहम्मद जावेद रजा सहित अन्य नेतागण उपस्थित थे।
वहीं पेट्रोल लाइन मैदान में एनआरसी के खिलाफ भाकपा माले के सेन्ट्रल कमेटी के सदस्य और इंसाफ मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड मो. सलीम ने भी धरना सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के नापाक इरादे को देश की जनता जान चुकी है और अब जब तक काला कानून वापस नहीं होगा, तब तक आंदोलन धरना के जरिये जारी रहेगा। सलीम ने यहां यूपी में महिलाओं, बच्चों और युवाओं पर पुलिसिया जोर जुल्म की दास्तान भी सुनाई।

You may have missed