September 8, 2024

पाॅलिटिक्स में प्रवेश कर गये हैं प्रशांत किशोर, जदयू में हुए शामिल

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के चुनावी रणनीति की कमान संभालने वाले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की आज पाॅलटिक्स में एंट्री हो चुकी है।  आज का दिन बिहार की पाॅलिटिक्स का सुपर संडे साबित हुआ है। वजह है राजनीति से जुड़ी सबसे बड़ी खबर बिहार से आ रही है। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पाॅलिटिकल एंट्री हो गयी और वे जेडीयू में शामिल हो गये हैं। जेडीयू में शामिल होने के लिए उन्होंने पार्टी की राज्य कार्यकारिणी जैसी अहम बैठक को चुना। सूत्रों के मुताबिक प्रशांत किशोर बैठक में शामिल होने के लिए एक अणे मार्ग सीएम नीतीश कुमार के साथ उनकी गाड़ी में बैठकर पहुंचे थे।

कौन हैं प्रशांत किशोर?
प्रशांत किशोर वो शख्शियत हैं जिनकी दमदार भूमिका 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान देखने को मिली। बीजेपी की चुनावी रणनीति का जिम्मा संभालते हुए प्रशांत ने चुनावी लड़ाई में बीजेपी की लहर पैदा कर दी। चुनावी रणनीतिकार के तौर पर बीते छह साल में प्रशांत किशोर के सफर ने कई मोड़ लिए. बीजेपी का 2012 गुजरात कैम्पेन हो या 2014 लोकसभा चुनाव, किशोर को नरेंद्र मोदी के रणनीतिकार के तौर पर देश ने जाना. फिर ऐसा वक्त भी आया कि किशोर ने बीजेपी के धुर विरोधियों से हाथ मिलाकर पहले उनके लिए बिहार और फिर यूपी में चुनावी बिसात बिछाई. यानी किशोर ने एक दशक से भी कम वक्त में भारतीय राजनीति के बड़े स्पेक्ट्रम को नाप लिया.

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed