गृहमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले रांची कोर्ट में 6 जुलाई को अगली सुनवाई, अदालत में पेश नही हुए राहुल गांधी

रांची। राहुल गांधी से जुड़े मामले में रांची एमपीएमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख 6 जुलाई निर्धारित की है। राहुल गांधी पर अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। याचिकाकर्ता नवीन झा की तरफ से पक्ष रख रहे उनके वकील विनोद साहू ने बताया कि कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को भेजे गए समन का जवाब अभी तक नहीं आया है। समन की तमिला रिपोर्ट नहीं आने के कारण कोर्ट की तरफ से अगली तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि कोई जवाब नहीं मिलने की वजह से कोर्ट की तरफ से 6 जुलाई 2024 के अगली तारीख दी गई है। राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दायर करने वाले नवीन झा के वकील विनोद साहू ने कहा कि 6 जुलाई की अगली तारीख दी गई है। यदि 6 जुलाई को राहुल गांधी पेश नहीं होते हैं तो कोर्ट की तरफ से आगे की कार्रवाई के लिए फैसला सुनाया जा सकता है। इसी मामले में राहत पाने के लिए हाईकोर्ट में भी राहुल गांधी के वकील गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर सिविल कोर्ट वापस भेज दिया था। जिसके बाद एमपीएमएलए कोर्ट की तरफ से राहुल गांधी को सशरीर पेश होने का आदेश जारी किया गया था। 21 मई को कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान एमपीएमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को 11 जून को सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया था। समन जारी होने के बावजूद राहुल गांधी 11 जून को भी उपस्थित नहीं हुए। गौरतलब है कि राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा नेता नवीन झा के द्वारा याचिका दायर की गई थी। जिसमें उन्होंने वर्ष 2018 में तत्कालीन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ राहुल गांधी द्वारा आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया है।

You may have missed