पटना में ऑटो से युवक का शव मिलने से हड़कंप, पहचान करने में जुटी पुलिस
पटना। बेउर थाने की पुलिस ने सिपारा मटखान के नजदीक एक ऑटो से एक युवक का शव बरामद किया है। ऑटो में युवक के शव मिलने की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी का माहौल कायम हो गया। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मृतक की पहचान करने में जुट गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बेउर थाने को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बेउर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना के एम्स भेज दी है और आगे की छानबीन शुरू कर दी है। आसपास के लोगों ने बताया कि मटखान मोहल्ले में एक खटाल के नजदीक पिछले दो-तीन दिनों से एक ऑटो खड़ी थी। शुक्रवार की सुबह ऑटो में एक युवक का शव देखा गया। इस मामले को लेकर बेउर के थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मटखान के नजदीक से ऑटो से एक युवक का शव बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास है। उन्होंने बताया कि युवक जींस पैंट और शर्ट पहन रखा है। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद भी युवक की पहचान नहीं हो सकी। बेउर थाना प्रभारी ने बताया कि युवक को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया गया है। मौत का कारण पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा। उन्होंने बताया कि शरीर के ऊपर किसी तरह का कोई दाग या चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, जिससे यह अनुमान लगाना काफी मुश्किल है कि युवक की मौत किन कारणों से हुई है।