7 दिन की अंतिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे केजरीवाल, स्वास्थ्य का हवाला देकर याचिका दायर

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके अपनी अंतरिम जमानत को 7 दिन बढ़ाने की गुजारिश की है। अरविंद केजरीवाल ने देश की सबसे बड़ी अदालत से कहा है कि उन्हें पीईटी-सीटी स्कैन समेत कुछ टेस्ट करवाने हैं। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि जो लक्षण केजरीवाल में पाए गए हैं वह किडनी की गंभीर समस्या या कैंसर की ओर भी संकेत हो सकते हैं। कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 21 मार्च को गिरफ्तार किए गए केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 21 दिनों की अंतरिम राहत दी थी और 2 जून को सरेंडर करके दोबारा जेल जाने को कहा है। गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वजन 7 किलो घट गया है। इसके अलावा उनका कीटोन लेवल बहुत ऊंचा है। बताया जा रहा है कि मैक्स के डॉक्टरों ने केजरीवाल की जांच की है और जो बातें अब तक सामने आईं हैं वो किसी गंभीर बीमारी के भी लक्षण हो सकते हैं। आशंका दूर करने के लिए डॉक्टरों ने उन्हें पीईटी-सीटी स्कैन और कई टेस्ट करवाने की सलाह दी है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 7 दिन की मोहलत सुप्रीम कोर्ट से मांगी है। दिल्ली सरकार की मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल जी ने अंतरिम जमानत को सात दिन बढ़ाने के लिए याचिका दायर की है। जब केजरीवाल जी की गिफ्तारी हुई तो एकदम से सात किलो वजन कम हो गया। वजन बढ़ा नहीं है। वजन कम क्यों हुआ यह डॉक्टरों को पता नहीं चला है। किटोन लेवल बहुत बढ़ा हुआ है। वजन घटना और किटोन लेवल इतना हाई होना, बहुत गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। यह किडनी में गंभीर समस्या या कैंसर तक के भी लक्षण हो सकते हैं। इसलिए डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें कई टेस्ट करवाने की आवश्यकता है।’ अरविंद केजरीवाल जब तिहाड़ जेल में बंद थे तब भी आम आदमी पार्टी ने उनके वजन घटने का मुद्दा उठाया था। अरविंद केजरीवाल लंबे समय से डायबिटीज के भी मरीज हैं। अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए 1 जून तक के लिए अंतरिम राहत दी थी। 1 जून को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का चुनाव है। 4 जून को नतीजों से पहले केजरीवाल को सरेंडर करना होगा। हालांकि, चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि यदि इंडिया गठबंधन की जीत हो गई तो अगले ही दिन वह जेल से बाहर आ जाएंगे।

You may have missed