February 24, 2025

PATNA : रूपसपुर मे कुख्यात इनामी अपराधी गिरफ्तार, एसटीएफ की टीम ने दबोचा

पटना। राजधानी के पटना में स्पेशल टास्क फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। रुपसपुर इलाके से 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी चंदन सिंह को गिरफ्तार किया है। चंदन सिंह पर 13 गंभीर मामले दर्ज है। गिरफ्तार अपराधी चंदन सिंह उर्फ सुमित सिंह वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जिस पर महुआ थाने में 13 गंभीर मामले दर्ज है। लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस से छुपकर पटना में रह रहा था। इनपुट के आधार पर टीम ने छापेमारी कर पकड़ा है। एसटीएफ की टीम ने अपराधी को पटना पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

You may have missed