पटना में ईट फैक्ट्री के मालिक की हत्या, अपराधियों ने चाकू गोदकर ले ली जान

पालीगंज। पटना के पालीगंज में थाने से महज कुछ ही कदम की दूरी पर मंगलवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने ईंट फैक्ट्री मालिक की चाकू मार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान रानितलाब थाना क्षेत्र के डोरापुर गांव निवासी नरेश सिंह के 46 वर्षीय पुत्र अमरजीत सिंह के रूप में हुई है। मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना पालीगंज अनुमंडल के रानीतलाब थाने के समीप घटना को अंजाम दिया गया। डोरापुर गांव निवासी अमरजीत सिंह कनपा पुल के पास सीमेंट ईंट फैक्ट्री लगाकर ईंट का कारोबार करता था। हालांकि, हत्या की घटना अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की पुष्टि करते हुए रानी तालाब थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार गहलोत ने कहा कि एक कारोबारी की चाकू मार कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। फिलहाल सभी मामलों पर जांच किया जा रहा है। इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है।
