मुकेश सहनी ने पीएम पर हमला, कहा- डर से वे बार-बार बिहार आ रहे, जनता सब जान गई है
पटना। लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री एक बार फिर सोमवार जी शाम में बिहार के दौरे पर पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी के दो दिवसीय बिहार दौरे को लेकर सियासत गरम हो गई है। वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने पीएम के दौरे से पहले उनपर हमला बोला है। सहनी ने कहा कि हार के डर से पीएम मोदी परेशान हैं। इसलिए बार-बार बिहार आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना पहुंचने से पहले वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार के डर से प्रधानमंत्री काफी परेशान हैं। इसलिए बार-बार बिहार आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 10 साल में एक दिन भी उन्होंने यहां रात्रि विश्राम नहीं किया था। लेकिन इस बार ऐसा क्यों हो रहा है कि दूसरी बार वह पटना में रात्रि विश्राम कर रहे हैं। मुकेश सहनी ने कहा कि मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। देश के युवा मजबूती से मतदान कर रहे हैं। उन्हें पता है कि हमें देशभक्त बनना है न कि अंधभक्त बनना है। वर्ष 2014 के चुनाव के बाद देश के युवाओं को समझ में आ गया है कि मोदी के लिए ही अच्छे दिन आए हैं। देश के युवा को बीजेपी की सारी सच्चाइयों पता चल गया है। युवा मजबूती से इंडिया गठबंधन के साथ हैं।