December 22, 2024

काराकाट चुनाव पर उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, बोले- पवन सिंह को लालू ने साजिश के तहत भेजा, जनता सब जानती है

सासाराम। डेहरी में शनिवार को उपेंद्र कुशवाहा ने पवन सिंह की उम्मीदवारी को लालू यादव की साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि लालू यादव जो भी उनके खिलाफ कर सकते हैं, वो कर रहे हैं। उनकी साजिश को लोग समझ रहे हैं कि इससे किसका फायदा हो सकता है, किसका नुकसान हो सकता है। लालू पहले भी उनके रास्ते में कांटा बोते रहे हैं। आगे भी बोते रहेंगे, लेकिन बिहार की जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है। बता दें कि काराकाट संसदीय क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को डेहरी के एक होटल में बतौर सांसद अपने 2014-19 के कार्यकाल की उपलब्धियों गिनाईं। साथ ही अपने राजनीतिक विरोधियों पर कटाक्ष और हमला भी किया। वहीं, पवन सिंह की उम्मीदवारी के बाद भी बीजेपी के कार्रवाई नहीं करने पर कहा कि भाजपा उन पर कार्रवाई करेगी, नहीं करेगी, उन पर छोड़ दीजिए, इन सब का कोई मतलब नहीं है। कुशवाहा ने कहा कि सवर्ण समाज भी समझ रहा है कि क्या उचित है और क्या अनुचित है, सब लोग समझ रहे हैं। कोई डायवर्ट नहीं होने वाला है। एनडीए एकतरफा चुनाव में जीतेगा। उन्होंने कहा कि मानव संसाधन विभाग के राज्य मंत्री के रूप में काराकाट क्षेत्र के नवीनगर में केंद्रीय विद्यालय खुलवाया। सासाराम के केंद्रीय विद्यालय के नये भवन का निर्माण करवाया, जिसका उद्घाटन भी उनके द्वारा किया गया। कहा कि जब वो मंत्री थे तब काराकाट क्षेत्र से संबंध रखने वाले हजारों बच्चों का नामांकन देश के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में कराया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed