पटना में शराब तस्कर को पुलिस ने दबोचा, 189 केन और देसी-विदेशी शराब बरामद

पटना। राजधानी के पटना के नदी थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। 189 पीस केन बीयर, 105 बोतल देसी और 14 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है। आरोपी की पहचान जेठूली गांव निवासी आनंद राय के पुत्र मनीष कुमार के तौर पर हुई। थाना प्रभारी राजू कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम रेडियो स्टेशन क्षेत्र में गश्त पर थी। इस बीच सूचना मिली कि चेन पुलिंग कर तस्करों ने ट्रेन से भारी मात्रा में शराब उतारा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेडियो स्टेशन के सामने रेलवे लाइन के पास से तस्कर को पकड़ा। जिसके पास कई बैग थे। तलाशी के दौरान बैग से विभिन्न ब्रांड की कई बोतलें मिली। आरोपी मनीष जेठूली गांव के आसपास शराब बेचता है। जिसके खिलाफ केस दर्जकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

 

You may have missed