पटना में भव्य होगा पीएम का रोड शो, उनके आगमन से पहले बीमार हुए लालू-तेजस्वी : सम्राट चौधरी
पटना। लालू प्रसाद के मुसलमानों को आरक्षण वाले बयान पर सम्राट चौधरी ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि लालू कहते है मंडल कमीशन उन्होंने लाया। उम्र के साथ याददाश्त भी कम हो रही है। जिस समय मंडल कमीशन आया, उस समय सरकार बहुमत में नहीं थी। बीजेपी ने मंडल कमीशन को समर्थन कर लागू करवाया था। बीजेपी के कारण मंडल कमीशन लागू हुआ। बीजेपी अगर समर्थन नहीं करती तो लालू प्रसाद मुख्यमंत्री नहीं बनते। आरजेडी सिर्फ झूठ का प्रचार करने में विश्वास रखती है। वहीं, तेजस्वी पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि लालू और तेजस्वी दोनों बीमार हो गए हैं। पहले दोनों ठीक तो हो जाए, इसके बाद बीजेपी से भिड़े। सम्राट चौधरी ने भाजपा मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता बुलाया। इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि पटना में पहली बार किसी प्रधानमंत्री का रोड शो होने वाला है। रोड शो के जरिए बिहार भर को संदेश दिया जाएगा। पिछले 10 सालो में किए गए कामों का संदेश देंगे। रोड शो के जरिए देश भर के कामों की झलक दिखेगी। आरक्षण देने और विकास के कामों की झलक रोड शो में मिलेगी। वहीं, पीसी में मौजूद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आजाद देश में किसी प्रधानमंत्री ने पटना में रोड शो नहीं किया है। प्रधानमंत्री मोदी नया कीर्तिमान स्थापित करने वाले हैं। बिहार भर से लोग रोड शो में शामिल होंगे। सभी का इस कार्यक्रम में शामिल करने के लिए स्वागत है। रविशंकर प्रसाद ने पटनावासियों से अपील किया है कि पीएम मोदी का फूलों से स्वागत करें। लोग अपने घरों से , छतों से फूलों की बारिश करें। पीएम मोदी के लिए पटना के लोगो में अगाध प्रेम है। भाजपा दफ्तर में पीसी के दौरान रामकृपाल यादव और नितिन नवीन समेत कई नेता मौजूद रहे।