पटना के निर्माणाधीन म्यूजियम में लगी आग; फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची, स्थिति नियंत्रण में

पटना। राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन म्यूजियम में भीषण आग लगी है। चारों तरफ धुआं भर गया है। इस वजह से अग्निशमन विभाग के कर्मियों को भी आग पर काबू पाने में मुश्किल आ रही है। मौके पर दमकल की 5 बड़ी गाड़ियां पहुंच चुकी है। संरक्षित सामानों को भारी नुकसान पहुंचा है। अंदर ढेर सारी लकड़ी रखी गई थी। फाइवर के सामान भी रखे थे। अंदर में 12 से 13 मजदूर मौजूद थे। धुआं भरने के बाद मजदूर एक-एक कर के बाहर निकलना शुरू कर दिए हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। म्यूजियम के अंदर गंगा गैलरी को नुकसान पहुंचा है। वहीं, आईजी सुनील कुमार ने बताया कि आग कंट्रोल में है। जहां आग लगी थी, वहां तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। बिल्डिंग अंडर कंस्ट्रक्शन है। मूर्तियों की वजह से कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। म्यूजियम के डायरेक्टर राहुल कुमार ने कहा है कि पटना म्यूजियम में न्यू गैलरी का निर्माण हुआ है। अंदर फाइवर का काम चल रहा था। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट या किसी डिफॉल्ट की वजह से आग लग गई। अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। जान-माल की क्षति नहीं हुई है। वहीं, डीएसपी विधि व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि 11:42 में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया।

You may have missed