जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से 10 मई को नामांकन करेंगे अरुण कुमार

जहानाबाद। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉ अरुण कुमार 10 मई को जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे। नामांकन के उपरांत गांधी मैदान जहानाबाद में जन सभा का आयोजन किया जाएगा। डॉ अरुण ने बताया कि 10 मई को प्रात: पटना आवास से नामांकन के लिये जहानाबाद प्रस्थान करेंगे। जहानाबाद समाहरणालय में नामांकन के बाद दोपहर 2 बजे से गांधी मैदान में जनसभा आयोजित की जाएगी। बताया गया कि जनसभा में बसपा के राष्ट्रीय नेताओं के साथ ही प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। डॉ अरुण ने कहा कि जहानाबाद की जनता ने बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी के रूप में उनके समर्थन का पूरा मन बना लिया है। जन संपर्क के दौरान हर वर्ग, हर धर्म और हर जाति का व्यापक समर्थन मिल रहा है। दूसरे दलों के कार्यकर्ता भी दलीय सीमा से हटकर समर्थन कर रहे हैं। जहानाबाद की जनता स्वयं ही पहले के उनके कार्यकाल के कार्यों का आकलन कर रही है। वर्तमान सांसद से निराश हो चुकी जनता एक मात्र विकल्प के रूप में मेरे पूर्व के कार्यों को याद कर समर्थन का भरोसा दे रही है। डॉ अरुण ने दावा किया कि जहानाबाद से बसपा की जीत तय है।
