पटना में भीषण गर्मी से कबाड़ में लगी आग, हॉस्टल की छात्राओं में मची भगदड़
पटना। राजधानी पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल नर्सिंग हॉस्टल कैंपस के बगल में बुधवार की सुबह कबाड़ में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें पूरे कबाड़ को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही नर्सिंग हॉस्टल में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी। अग्निदस्ते की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। गुरु गोविंद सिंह अस्पताल नर्सिंग हॉस्टल के बगल में बड़े पैमाने पर कबाड़ का टाल लगा है। बुधवार की सुबह अचानक कबाड़ के टाल में तेजी से धुआं उठने लगा। इस घटना से नर्सिंग हॉस्टल के छात्राओं के बीच भगदड़ मच गई। छात्राओं ने इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी। सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी स्थानीय थाने को दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पटना सिटी फायर स्टेशन से अग्नि दस्ते की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। कबाड़ में रखे गए अस्पताल के कई समान जलकर नष्ट हो गए। घटना की पुष्टि करते हुए स्थानीय थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में उन्हें कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आग लगने से नुकसान के आंकड़े के बारे में उन्होंने बताया कि जब तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं होता है, तब तक इसका अंदाज लगाना मुश्किल है।