पटना में गंगा में डूबे युवक का 35 घंटे बाद शव बरामद, नहाने के दौरान हुआ था हादसा
पटना। राजधानी के मनेर थाना क्षेत्र के खासपुर पंचटोला रानी के बंगला घाट पर स्नान करने के दौरान एक युवक की मौत हो गई। 35 घंटे बाद गुरुवार की सुबह शव को निकाला गया। मृतक की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर निवासी मोहन साव के रिश्तेदार चन्दन कुमार(18) के रूप में हुई है। मंगलवार की सुबह काम करने गया हुआ था। वह मजदूरी का काम करता था। देर शाम तक जब घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी खोजबीन में जुट गए। खोजबीन के दौरान परिजनों को पता चला की दोपहर में एक दोस्त के साथ चन्दन खासपुर पंचटोला स्थित रानी के बंगला घाट पर गया हुआ था। जिसके बाद परिजनों ने वहां के आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला की गंगा में स्नान करने के दौरान एक युवक डूब गया है। जिसे स्थानीय गोताखोर ने खोजबीन की लेकिन युवक का शव नहीं मिला। वहीं युवक के डूबने की सूचना मनेर थाना के साथ ही एसडीआरएफ़ की टीम को दी गई। सूचना पाकर मनेर थाना की पुलिस और एसडीआरएफ़ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ़ की टीम के साथ ही स्थानीय गोताखोर शव की खोजबीन में जुट गए। 35 घंटे बाद एसडीआरएफ़ की टीम गुरुवार की सुबह युवक का शव गंगा से बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। इस संबंध के मनेर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि खासपुर स्थित रानी के बंगला घाट पर मंगलवार को स्नान करने के दौरान एक युवक डूब गया था। एसडीआरएफ़ की टीम और स्थानीय गोताखोर की मदद से गुरुवार को युवक का शव गंगा से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है।