December 22, 2024

जेडीयू प्रवक्ता ने कहा-‘राजद में शुरू है महाभारत, 2019 में देखिएगा क्या होता है’

अमृतवर्षाः तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के बच मतभेद की खबरों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि लालू परिवार में महाभारत शुरू है और 2019 में इस महाभारत का पूरी तरह आगाज हो जाएगा। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले पटना में राजद की एक बैठक हुई थी जिसमें लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव शामिल नहीं हुए थे। ठीक उसी दिन तेजप्रताप यादव के नेतृत्व में सिताबदियारा से पदयात्रा शुरू होने वाली थी। कार्यक्रम के मुताबिक पदयात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं को हरी झंडी दिखाकर तेजस्वी यादव को विदा करना था। बाद में सिताबदियारा से पदयात्रा की शुरूआत हुई। राजद में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए सिताबदियारा से पटना तक पदयात्रा का प्रोग्राम बनाया तेजप्रताप यादव नें। सिताबदियारा जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि और कर्मभूमि रही है। लालू यादव भी जयप्रकाश आंदोलन की उपज हैं। राजद में शुरू है महाभारत दोनों भाईयों का मतभेद खुलकर सामने आ चुका है। 2019 में होगा महाभारत का आगाज।
तेजप्रताप की सफाई पर क्या बोले जदयू प्रवक्ता
पार्टी की बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर तेजप्रताप यादव की सफाई पर जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि तेजप्रताप यादव कोई गंभीर रूप से बीमार नहीं थे बल्कि वे सामान्य रूप से बीमार थे। अगर बीमार थे तो पदयात्रा पर निकल गये यह उनके विरोधाभास को जाहिर करता है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed