दानापुर में मीसा ने अग्निकांड पीड़ितों से की मुलाकात; मदद का भरोसा दिलाया, संबंधित अधिकारी से की बात

पटना। दानापुर में पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र की संभावित राजद प्रत्याशी सह लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती मंगलवार को दानापुर के पीपापुल घाट और दियारा क्षेत्र के मानस गांव पहुंची। उन्होंने अगलगी के पीड़ितों से मिलकर उन्हें आश्वासन के साथ उचित मुआवजे का भरोसा दिलाया। इस दौरान पीपा पुल सुरक्षा बांध के समीप अगलगी के पीड़ितों ने मौके पर सीओ के नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताई। जिसके बाद मीसा भारती ने दानापुर सीओ से फोन पर बात कर पीड़ितों को उचित मदद पहुंचाने का आग्रह किया। मीसा भारती ने कहा कि घटना बड़ी ही भयावह है। एक तरफ लोगों की जीवन भर की कमाई राख हो गई है। वहीं वह खुले आसमां के नीचे सोने पर मजबूर हैं। इन सभी पीड़ितों को तत्काल मदद की जरूरत है। उन्होंने फोन से अंचलाधिकारी से बात कर इन सभी पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की बात कही। सोमवार दोपहर में दानापुर के पीपापुल गंगा सुरक्षा बांध के समीप अगलगी में लकड़ी, दाह संस्कार सामग्री की दुकान समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया था। पीड़ितों की माने तो इस आगलगी में लगभग 50 लाख से ऊपर का नुकसान हुआ है। वहीं, आगलगी की दूसरी घटना दियारा क्षेत्र के पूर्वार्ध मानस गांव में घटी थी। जहां विश्वनाथ राय के झोपड़ीनुमा घर में खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गई थी। आग फैलती हुई उनके भाई विनोद राय, रंधीर राय, अंकित राय के घर में भी लग गई। जिससे उनके घर में रखे नई फसल सरसों सहित अन्य अनाज बर्बाद हो गया।

You may have missed