पटना में नहाने के दौरान तीन युवक गंगा में डूबे; दो को लोगों ने बचाया, एक की मौत
पटना। राजधानी पटना के मोकामा घाट पर गुरुवार को स्नान करने के दौरान गंगा नदी में तीन युवक डूब गए। घटना के बाद गंगा घाट पर लोगों की भीड़ जुट गई। बताया जा रहा है की घटना के बाद दो युवकों ने तैयार कर अपने आप को स्थानीय लोगों की सहायता से बचा लिया लेकिन एक युवक की नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है की घटना के बाद जहां एक और अफरा तफरी का माहौल बन गया वहीं घटना की जानकारी पाकर जब परिजन गंगा घाट पर पहुंचे तो रो-रो कर उनका बुरा हाल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, जिले के मोकामा प्रखंड के हाथीदह गंगा घाट पर गंगा स्नान के दौरान तीन दोस्त डूब गए। हालांकि,गंगा में डूब रहे दो युवकों ने तैर कर अपनी जान बचा ली। लेकिन एक युवक रघुवीर कुमार देखते ही देखते गंगा की गहराई में डूब गया। जिसके बाद लोगों में अफरा -तफरी का माहौल कायम हो गया। बताया जा रहा है कि ये तीनों दोस्त मरांची गंगा के महादलित परिवार के रहने वाले हैं। ये लोग गंगा नदी में स्नान करने पहुंचे थे तभी गहरे पानी में जाने से तीनों लोग डूबने लगे। जहां दो युवक तो तैरकर अपनी जान बचा लिए, लेकिन एक युवक की डूबने से मौत हो गई। इस हादसे की सूचना पाकर पहुंचे मोकामा सीओ मौके पर कैंप कर राहत और बचाव कार्य की मानेटरिंग कर रहे हैं। उधर, सिमरिया घाट से एसडीआरएफ की टीम लगातार लापता युवक की गंगा नदी में तलाश कर रही है। लोकल गोताखोर की टीम भी तलाशी अभियान में जुट गयी है। हाथीदह पुलिस भी तलाशी अभियान की निगरानी कर रही है। जबकि, हादसे की सूचना पाकर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी गंगा घाट पर पहुंच गए हैं। उल्लेखनीय है कि इस गंगा घाट पर आये दिन हादसे हो रहे हैं। युवक के डूबने से परिजनों में मातम पसर गया है।