February 23, 2025

सीवान मे बुआ के घर पर युवक की गोली मारकर हत्या, वारदात से कुछ समय पहले लाइव मे जताई मर्डर की आशंका

सीवान। बिहार के सीवान जिले में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के विनवल गांव में नहर के किनारे युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी एकलाख हुसैन (25) के रूप में हुई है। भाई सद्दाम ने बताया कि उसके बुआ का घर विनवल गांव में है। एकलाख अक्सर वहां आता जाता था। मंगलवार की रात करीब आठ बजे युवक अपने घर से बुआ के घर के लिए निकला और वहां पहुंचकर फोन कर घर वालों को सूचना दी कि वह बुआ के घर पहुंच गया है। वहां घर से महज 100 मीटर की दूरी पर उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पीड़ित परिजनों ने बताया कि रात में ही उसे मारा गया है। हालांकि इससे पहले युवक का एक लाइव सामने आया था, जिसमें वह अपने आप को कुछ करने की बात कर रहा था। साथ ही उसने जिला प्रशासन से किसी लड़का-लड़की को उसके मामले में न फंसाने की मांग की थी। अब युवक का शव मिलने के बाद घटना को आत्महत्या माना जाए या हत्या, इसपर अभी सशंय बना हुआ है। घर वालों ने किसी से भी किसी प्रकार के विवाद होने से इनकार किया है। परिजनों का कहना है की उसकी हत्या क्यों की गई है और किसने किया है उन्हें कुछ जानकारी नहीं है। बुधवार को सुबह में ग्रामीणों ने नहर के किनारे शव को पड़ा देख, पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव का शिनाख्त किया। इधर, बड़े भाई सद्दाम ने बताया कि उसकी बुआ ने घर वालों को फोन कर घटना के संबंध में जानकारी दी।
अपनी बुआ के यहां गया था युवक
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जिले के लक्ष्मीपुर गांव निवासी साहेब हुसैन का बेटा एकलाख अंसारी बीती रात अपनी रिश्तेदारी में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बिंदवल गांव में गया था। जहां सुबह में उसका शव खून से लथपथ पाया गया। खून से लथपथ शव मिलने की खबर लगते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। उसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है।
खाना खाकर घर से निकला, फिर वापस नहीं लौटा
जानकारी के मुताबिक, अखलाक मिया हुसैनगंज में हमेशा अपनी बुआ के घर आता जाता रहता था। बीती रात भी वह अपने बुआ के घर गया था, जहां खाना खाकर घर से निकला था। जब काफी देर तक घर वापस नहीं आया तो घर वाले उसकी खोजबीन में जुट गए। इसी सिलसिले में बुधवार की सुबह नौ बजे के करीब खून से लथपथ उसका शव बिंदवल रसूलपुर गांव में मिला। वहीं, पुलिस को युवक का एक वीडियो भी मिला है, जिसमें वह लाइव आकर यह कह रहा है कि अगर मैं कुछ भी अपने आप को करूंगा तो किसी भी निर्दोष लड़का या लड़की नहीं फंसे। यह प्रशासन से मांग करते हुए उसने एक वीडियो बनाई थी। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है।
प्रेमिका के घर के सामने मिला शव
सीवान में अखलाक मियां का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि अखलाक का शव जहां से मिला है। वहीं, उसके ठीक सामने उसकी माशूका का घर है। बताया जाता है कि रसूलपुर गांव में ही एक लड़की से अखलाक मिया का प्रेम प्रसंग था। वह हमेशा यहां आता जाता रहता था। अचानक रात में घर से घूमने के लिए निकला और सुबह रसूलपुर में उसकी माशूका के घर के सामने ही अखलाक का खून से लथपथ शव मिला। वहीं, कुछ ग्रामीणों का कहना है कि अखलाक एक अपराधी भी था। उसके ऊपर जिले के कई थानों में कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। कहा जा रहा है कि गोली उसके सिर में मारी गई है, इसलिए उसकी हत्या भी हो सकती है। वहीं, हुसैनगंज थाना प्रभारी ने बताया कि प्रेम प्रसंग का भी मामला सामने आ रहा है। वह एक अपराधी चरित्र का भी था। इसलिए पुलिस जांच में जुटी है कि उसकी हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है। हुसैनगंज थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों के फर्द बयान के आधार पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।

You may have missed