टीआरई-3 परीक्षा में सॉल्वर गैंग का खुलासा; हजारीबाग में 300 अभ्यर्थी हिरासत में, छापेमारी में जुटी पुलिस
- 300 से अधिक फर्जी अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठाने की थी तैयारी: प्रशासन में हड़कंप, होटलो में तलाशी जारी
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा शिक्षक बहाली के तीसरे चरण की परीक्षा दो पाली में शुक्रवार को शुरू हुई है। इसी बीच बिहार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सॉल्वर गैंग के एक नेटवर्क का खुलासा किया है। इस गैंग के जरिए 300 से ज्यादा अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल कराने की तैयारी थी। खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस सभी अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर झारखंड के हजारीबाग और बरही के दो होटल में पूछताछ कर रही है। बिहार पुलिस को सूचना मिली थी कि टीआई-3 के मद्देनजर पिछले एक सप्ताह से झारखंड के हजारीबाग में एक गैंग की मदद से परीक्षा के क्वेश्चन को सॉल्व कराया जा रहा है। इसकी सूचना मिलते ही बिहार पुलिस की तरफ से एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। टीम ने परीक्षा से ठीक पहले शुक्रवार की सुबह हजारीबाग के एक होटल में रेड कर सभी 300 अभ्यर्थियों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल इनसे होटल के अंदर ही पूछताछ चल रही है। इधर, बीपीएससी सचिव रवि भूषण का कहना है कि हमें अभी किसी तरह के पेपर लीक की सूचना नहीं मिली है। टीम ने परीक्षा से ठीक पहले शुक्रवार की सुबह हजारीबाग के एक होटल में रेड कर सभी 300 अभ्यर्थियों को हिरासत में ले लिया है। टीम ने परीक्षा से ठीक पहले शुक्रवार की सुबह हजारीबाग के एक होटल में रेड कर सभी 300 अभ्यर्थियों को हिरासत में ले लिया है। हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार पुलिस से इसकी सूचना मिली थी। झारखंड पुलिस ने उन्हें सपोर्ट किया। अब बिहार पुलिस की टीम ही उनसे पूछताछ कर रही है। छात्रों से पूछताछ की जा रही है। पूरा मामला प्रश्न पत्र लीक से जुड़ा हुआ है।अब यह जांच का विषय है कि जो प्रश्न पत्र छात्रों से बरामद किया गया है, वह प्रश्न क्या परीक्षा में आए हैं या नहीं। होटल के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। किसी भी बाहरी व्यक्ति के होटल में एंट्री रोक दी गई है। वहीं बिहार पुलिस की तरफ से फिलहाल इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।
रटाए जा रहे थे प्रश्न और उत्तर
परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया गया था और पिछले दो दिनों से उन्हें प्रश्न और उत्तर रटाए जा रहे थे। शुक्रवार को छात्र अलग-अलग बस से परीक्षा स्थल के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान पुलिस को इनपुट मिली, जिसके आधार पर या ऑपरेशन चलाया गया। यह पूरा मामला बीपीएससी टीआरई-3 से जुड़ा हुआ है। छापेमारी के लिए डीएसपी मुख्यालय श्रीनीरज और एसडीपीओ सदर दलबल कर साथ होटल पहुंचे है।