February 5, 2025

बीपीएससी 68वीं में प्रमाण पत्र अपलोड नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम मौका, कल तक वेबसाइट पर करें अपलोड

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं संयुक्त परीक्षा 15 जनवरी 2024 को जारी कर दिया गया था। अब आयोग ने इसको लेकर एक अहम नोटिस जारी किया है। आयोग ने नोटिस जारी करते हुए लिखा है कि 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थी को सूचित किया गया था कि अपना दस्तावेज जैसे कि प्रमाण पत्र वेबसाइट पर अपलोड करें। लेकिन अभी तक अभ्यर्थियों की ओर से नहीं किया गया है। अब आयोग ने उन्हें दस्तावेज अपलोड करने के लिए आज 8 मार्च से लेकर 9 मार्च तक का समय दिया है। 68वे संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में कुल 322 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। इसमें प्रियांगी मेहता टॉपर बनी थी। वहीं, टॉप 10 में 6 महिला अभ्यर्थी शामिल थी। इस परीक्षा में सेकेंड टॉपर अनुभव, थर्ड टॉपर प्रेरणा सिंह, चौथे स्थान पर अंजली जोशी, पांचवें स्थान पर सौरभ रंजन, छठे स्थान पर आसिम खान, सातवें स्थान पर अंजली प्रभा, आठवें स्थान पर अनुकृति मिश्रा, नवम स्थान पर आकाश कुमार और दसवें स्थान पर मीमांशा रही थी। मुख्य लिखित परीक्षा में स्केलिंग की समस्या का समाधान करने के लिए आयोग कि ओर से परीक्षा में कुछ बदलाव किया गया था। इसमें सामान्य हिंदी और ऑप्शनल विषय का पेपर 100 अंक का था। वहीं, सामान्य अध्ययन पेपर 1 और 2 तीन सौ अंक का था। इस बार निबंध का पेपर भी 300 अंक का था। इन सभी परीक्षा के लिए 3 घंटे निर्धारित की गई थी।

You may have missed