PATNA : मसौढ़ी में दो बच्चों की पोखर में डूबने से मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग
पटना। राजधानी पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के इसरचक गांव में नदी में डूबने से दो बच्चे की मौत हो गई। मृतकों में इसरचक गांव निवासी सतीश यादव के 6 वर्षीय पुत्र भोला उर्फ लवकुश वअनील यादव के पांच वर्षीय पुत्री तान्या उर्फ लालिया शामिल हैं, ग्रामीणों के मुताबिक दोनों बच्चे सुबह गांव के पास ही पोखर के पास बेर तोड़ने के लिए गए थे, इसी क्रम में पैर फिसल गया और पोखर में गिर गए जिससे दोनों की मौत हो गई।ग्रामीण मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाने में लगे रहे।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उठाना चाहा तो स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को उठने नही दिया।घटना की खबर मिलते ही स्थानीय विधायिका रेखा देवी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के आश्रितों को प्रशासन की ओर से चार -चार लाख मुआवजे दिए जाएंगे।