December 23, 2024

जनविश्वास यात्रा से आते ही तेजस्वी ने दी नीतीश को जन्मदिन की बधाई, सोशल मीडिया पर लिखा संदेश

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर शुक्रवार को उनके विरोधी नेताओं ने भी जन्मदिन की बधाई दी। सीएम नीतीश के 73वें जन्मदिन पर उन्हें जदयू सहित एनडीए के कई नेताओं ने बधाई दी। वहीं सीएम नीतीश के जन्मदिन पर राजद की ओर से पूर्व उप मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी बधाई दी है। तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर लिखे बधाई संदेश में सीएम नीतीश के लिए खास संदेश दिया है। तेजस्वी ने लिखा है की बिहार के मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुखी और दीर्घायु जीवन की मंगलकामना करता हूँ। वहीं बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज अंतिम दिन है। अंतिम दिन सदन की कार्यवाही शुरू हुई। प्रश्नकाल जैसे ही शुरू हुआ स्पीकर नंदकिशोर यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी। वहीं राजद की तरफ से भी सीएम नीतीश को जन्मदिन पर बधाई दी गई। राजद विधायक भाई वीरेन्द्र ने उन्हें सलाह भी दिया और कहा कि आप गलत लोगों की संगत में न रहें। नीतीश कुमार को देशभर से मंत्रियों और नेताओं ने बधाई दी है। तेजस्वी यादव को छोड़कर आरजेडी से किसी बड़े नेता ने बधाई नहीं दी थी। लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी या तेज प्रताप यादव ने भी एक्स पर कोई पोस्ट नहीं किया था। तेजस्वी यादव कई बार नीतीश कुमार को लेकर सॉफ्ट दिखे हैं। 28 जनवरी को नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के बाद भी तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को कहा था कि आप बड़े हैं, आप हमारे लिए आदरणीय हैं। उस वक्त भी उन्होंने कहा था कि हम हमेशा चाहेंगे कि आप स्वस्थ रहें।
बधाई स्वीकार कर नीतीश ने जताया आभार
तेजस्वी यादव भले नीतीश कुमार के साथ अब सरकार में नहीं हैं लेकिन वह अपनी शालीनता और समझदारी वाले बयानों से सीएम पर प्यार लुटाते रहते हैं। तेजस्वी यादव की ओर से दी गई बधाई को सीएम नीतीश कुमार ने स्वीकार करते हुए आभार जताया। सीएम ने लिखा, “जन्मदिन की बधाई देने हेतु तेजस्वी यादव जी को धन्यवाद एवं आभार। नीतीश कुमार का जन्म 1 मार्च 1951 को पटना के बख्तियारपुर में हुआ था। राजनीति में प्रवेश करने से पहले नीतीश ने इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की और बिहार राज्य विद्युत बोर्ड के लिए काम किया। 1970 के दशक के मध्य में जब उन्होंने इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ जयप्रकाश नारायण के जन अभियान में भी भाग लिया था। वहीं सीएम नीतीश 9 बार रिकॉड सीएम पद की शपथ ले चुके हैं फिलहाल वह एनडीए के साथ सरकार में हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed